मध्य प्रदेश
Khategaon News: प्लास्टिक बैग मुक्त अभियान के तहत दी जानकारीयां, विद्यार्थियों को दिलाई शपथ
प्रदीप साहू, Khategaon News: अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त अभियान के तहत गुरुवार को खातेगांव के बुराडा हाई स्कूल में विद्यार्थियों को प्लास्टिक से होने वाले आमजन एवं पर्यावरण पर इसके दुष्परिणाम के बारे में बच्चों को अवगत कराया।
ये भी पढ़े- Khategaon News: प्रकृति ही परमात्मा का स्वरूप – संत श्री देवराज नागर
बुराडा हाई स्कूल प्राचार्य मनोहर तिवारी ने बच्चों को यह जानकारी दी एवं शपथ दिलाई की हम प्लास्टिक बैग का उपयोग नहीं करेंगे और हमारे पालकों को एवं ग्राम वासियों को जन जागरण चलाकर इसकी जानकारियां देंगे इस मौके पर बुराडा हाई स्कूल के शिक्षक जुनेद शेख आशीष चौरे सभी शिक्षक मौजूद थे।