Khategaon News: ग्राम पंचायत खल में”जल गंगा संवर्धन” अभियान के तहत तालाब का किया जा रहा है गहरीकरण
प्रदीप साहू, Khategaon News: “जल गंगा संवर्धन अभियान” की शुरुआत खातेगांव विकासखंड में 5 जून से प्रारंभ हो चुकी है जो की 16 जून तक चलेगी। जल गंगा संवर्धन अभियान में नदी, नालों और ऐतिहासिक एवं पारम्परिक जल संरचनाओं, तालाब, झील, कुंआ, बावड़ी आदि के संरक्षण, पुनर्जीवन के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। जिलाधीश ऋषभ गुप्ता जिला पंचायत सीईओ हिमांशु प्रजापति के मार्गदर्शन में खातेगांव विकासखंड की विभिन्न ग्राम पंचायत में अभियान की शुरुआत की गई।
ये भी पढ़े- Khategaon Ki News: जल संरचनाओं के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु विशेष सफाई अभियान का आयोजन
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम पंचायत खल में खातेगांव एसडीएम प्रिया चंद्रावत, तहसीलदार दिवाकर, जनपद पंचायत सीईओ के पी राजोरिया, ग्राम पंचायत खल के सरपंच मनोज डोगीवाल, जनपद पंचायत खातेगांव के उपाध्यक्ष मनीष पटेल, ग्राम के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रामदेव पटेल रामनिवास मंजू रवि मंजू रामू भाई सहित अनेक गणमान्य ग्राम वासी उपस्थित थे। ग्राम पंचायत सचिव देवी सिंह पवार ने बताया कि ग्राम पंचायत के अंतर्गत दो तालाब है जिसमें पुराने तालाब पर आज तालाब गहरीकरण का कार्य अतिथियों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया है। जनपद पंचायत खातेगांव सीईओ केपी राजोरिया ने बताया कि ग्राम पंचायतों में जल संवर्धन और संरक्षण के लिये आमजन को प्रेरित किया जा रहा है।
‘’जल गंगा संवर्धन” अभियान मे ग्राम पंचायत के नागरिकगणों से भी आगे बढ़कर सहभागिता करने का आग्रह किया जा रहा है। विकासखण्डों में तालाब, बावड़ी गहरीकरण, नदी, नालों और ऐतिहासिक एवं पारम्परिक जल संरचनाओं के संरक्षण, पुनर्जीवन के लिए अभियान चलाकर कार्य किया जा रहा है। जल गंगा संवर्धन अभियान के शुभारंभ पर जल को सहेजने के लिए जन सहयोग से कार्य किया जाएगा।