Khategaon News: खातेगांव मंडी में मुहूर्त के सौदे में 7100 रुपए विकास सोयाबीन किसानों का साफा बांध कर सम्मान किया।
प्रदीप साहू, Khategaon News: दीपावली पर्व के पश्चात शुभ मुहूर्त में सोमवार को कृषि उपज मंडी खातेगांव में नीलामी कार्य प्रारंभ हुआ। कृषि उपज मंडी समिति खातेगांव में 4 नवंबर सोमवार को प्रातः 1:15 बजे मंडी प्रांगण में शुभ मुहूर्त कार्यक्रम में मंडी समिति एवं मंडी व्यापारियों द्वारा दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। शुभ मुहूर्त में विधायक प्रतिनिधि पुरुषोत्तम व्यास, मंडी सचिव श्री रघुनाथ सिंह लोहिया एवं समस्त मंडी कर्मचारी एवं समस्त मंडी व्यापारियों की उपस्थिति में मुहूर्त नीलामी का शुभारंभ मंडी प्रांगण स्थित बागेश्वर बालाजी मंदिर में भगवान बालाजी की पूजा अर्चना कर 56 भोग लगाकर किया गया एवं किसानों, कर्मचारी हम्माल, तुलावाटियों को मंडी व्यापारियों के द्वारा सल्पहार कराया गया उसके पश्चात व्यापारियों को शाल श्रीफल एवं साफा बांधकर मंडी कर्मचारियों के द्वारा सम्मानित किया गया।
पश्चात शुभ मुहूर्त में कृषि उपज की नीलामी का कार्य प्रारंभ किया गया जिसमें सर्वप्रथम कृषक श्री ओम कवलासा की कृषि उपज सोयाबीन 7100 प्रति कुंटल के भाव से फार्म रोहित ट्रेडर्स द्वारा क्रय की गई और किसान ओम भाई का साफा बांधकर पुरुषोत्तम व्यास एवं व्यापारियों ने सम्मान किया इसी प्रकार कृषि उपज सोयाबीन 5100 प्रति कुंटल के भाव से फार्म प्रकृति ट्रेडिंग कंपनी द्वारा क्रय की गई एवं कृषि उपज डॉलर 13500 प्रति कुंटल के भाव से फार्म श्री वत्स ट्रेडिंग कंपनी द्वारा क्रय की गई इस प्रकार तीन प्रथम बोलियां जो सर्व श्रेष्ठ रही इस प्रकार नीलामी कर प्रारंभ किया गया और फिर शुभ मुहूर्त में यह कार्य चलता रहा।
इस अवसर पर मंडी सचिव श्री रघुनाथ सिंह लोहिया द्वारा कृषकों एवं व्यापारी भाइयों हम्माल, तुलावटियों का आभार व्यक्त करते हुए किसान भाइयों से अपील की है कि वह अपनी कृषि उपज साफ एवं स्वच्छ करके मंडी में विक्रय हेतु लाएं जिससे उनको उचित मूल्य मिल सके तथा कृषक बंधु अपनी उपज का नगद भुगतान प्राप्त करें। मंडी व्यापारियों द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में मंडी व्यापारी संजय अग्रवाल, विजय गर्ग, कुशल कुमार बाकलीवाल, मनीष बज, आशीष अग्रवाल, भूपेंद्र सेठी, मोहित पाटनी, दीपक महाजन, कालू जैन, दीपक अग्रवाल, संजय साहू ,दिनेश साहू, नरेंद्र सिंह राजावत, शाहिद अनेक व्यापारियों ने एक दूसरे का स्वागत सम्मान कर दीपावली मिलन पर अभिनंदन किया एवं खातेगांव मंडी में इस वर्ष मिलन समारोह पर समस्त नहीं जनों के लिए किसान बांधों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। बैंड बाजे के साथ मंडी व्यापारी नीलामी मुहूर्त में किसने की उपज तक पहुंचे और किसानों को सम्मानित किया।