मध्य प्रदेश
Khategaon News: हर्ष दुबे को सुयश, नीट की परीक्षा में बने सिरमौर
प्रदीप साहू, Khategaon News: कहते हैं मेहनत का फल हमेशा मिलता है अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले ही सीबीएसई परीक्षा में खातेगांव नगर में कीर्तिमान स्थापित करने वाले आशीष दुबे ने एक बार फिर अपनी लगन और मेहनत से खातेगांव नगर का गौरव बढ़ाया । घोषित नीट के रिजल्ट परीक्षा परिणाम में हर्ष आशीष दुबे ने 95 प्रतिशत से भी ज्यादा अंक लाकर नगर के लिए अनूठा कीर्तिमान बनाया है। इस उपलब्धि पर हर्ष व उनके पूरे परिवार का नाम रोशन किया। हर समय 720 में 685 अंक प्राप्त की।