Khategaon News: अतिथियों ने समर कैम्प में बच्चों को किया सम्मानित
प्रदीप साहू, khategaon News: खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल -देवास के निर्देशन मे 1 मई से 31 मई तक विकास खण्ड खातेगांव मे अलग -अलग मैदानो पर समर कैंप आयोजित किया गया । जिसमें विभिन्न खेलो का प्रशिक्षण दिया गया जैसे वॉलीबॉल, अथलेटिक्स, मलखम्ब, योगा, कबड्डी कुश्ती आदि खेलो का प्रशिक्षण दिया जा रहा था।
समरकैंप समापन समाहरो पर आयोजित गरिमामय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपालसिंह तोमर पूर्व वरिष्ठ क़ृषि विस्तार अधिकारी व विशेष आतिथि डॉ हेमंत चौव , आनंद दुवे भारती जीवन बीमा अधिकारी , राहुल तिवारी चन्दन यादव उपस्थित थे।
अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्जवलित किया गया व अतिथियो का स्वागत NIS कोच संजना विंजवा, वॉलीबाल की राष्ट्रीय खिलाडी श्रुति यादव, कबड्डी की राष्ट्रीय खिलाडी योगिता साहू दीपिका जगताप खुशबु यादव, वॉलीबॉल खेलो इंडिया खिलाडी अनंत यादव ने किया तथा अतिथियों द्वारा खिलड़ियों को प्रणाम पत्र वितरित किये तथा बताया की खेलो से निरंतरता बनाये रखने से व्यक्ति का शारिरीक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है की प्रेरणा दी व खिलड़ियों का खेलो के प्रति उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम के अध्क्षता खेल प्रशिक्षक श्री योगेश जाणी ने की व आभार खेल एवं युवा कल्याण विभाग युवा समन्वयक सुश्री रीमा बछानिया ने माना।