Khategaon News: राष्ट्रीय ग्राम स्वराज (RGSA)अभियान पंचायती राज मंत्रालय के अंतर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDO)प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
प्रदीप कुमार साहू, Khategaon News: क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज्य प्रशिक्षण केंद्र उज्जैन के निर्देशानुसार जनपद पंचायत खातेगांव मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.पी.राजोरिया के निर्देशानुसार हरणगांव में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में सरपंच ,उप सरपंच, पंच शामिल हुए। प्रशिक्षण में टी.आर.आई.से आयुषी त्रिवेदी द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से ग्राम पंचायत योजना बनाने की प्रक्रिया में विस्तार से बताया जिसमें ग्राम पंचायत विकास योजना के चरण, घटक, लक्ष्य,सुशासन ,पंचायत उससे जुड़े मुद्दे और चुनौतियां पर बातचीत की गई।
ये भी पढ़े- Khategaon News: लेखापाल आर आर राजोरिया को सुयश
प्रशिक्षण में पंच सरपंचों ने पंचायती राज विकास एवं योजना से जुड़े मुद्दों पर जिज्ञासा पूर्ण प्रश्न भी पूछे गए। आदर्श ग्राम और ग्राम विकास योजना को जमीनी स्तर पर अमल से जुड़ी पंचायत से जुड़ी फिल्में दिखाकर सामूहिक चर्चा की गई। समावेश संस्था के योगेश मालवीय द्वारा पंचायत के अधीन स्वास्थ्य,शिक्षा, कृषि ,आजीविका से जुड़े आंगनबाड़ी केंद्र जुड़ी योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन में पंचायत योजना में पंचायत की भूमिका को बताया गया। प्रशिक्षण के अंत में ग्राम सभा का महत्व और पंचायती राज की जानकारी शाकिर पठान द्वारा दी गई। जनपद पंचायत खातेगांव से हरिसिंह राठौर भी शामिल हुए।
प्रशिक्षण को सफल बनाने में हरणगांव सरपंच श्रीमती रावी अग्रवाल, पूरोनी पंचायत सरपंच संतोष पटेल, पटरानी सरपंच श्रीमती माया मिश्रा,पलासी सरपंच प्रतिनिधि दिनेश शिवरा ,निवारदी पंचायत सुभागसिंह ईवने,आमला पंचायत सरपंच वेदमती ईवने ,सन्नौद सरपंच राजमती मर्सकोले आदि शामिल थे। उल्लेखनीय है कि खातेगांव भीलखेड़ी,हरणगांव,आमला पंचायत सेक्टर में प्रशिक्षण आयोजित हो गये है। आगामी दिन में संदलपुर,दीपगांव,बरवई सेक्टर में आयोजित कर सभी पंचायतों को जोड़ा जायेगा।