Khategaon News: गणेश उत्सव की धूम खाते गांव में, गणेश भक्ति में लीन नगरवासी
गणेश पांडालों में दिखाई दी राष्ट्रीयता की झलक, विशेष विद्युत साज सज्जा से जगमगा रहे गणेश मंदिर
प्रदीप साहू, Khategaon News: कहते हैं कि भगवान की भक्ति में जब मन लग जाए तो प्रभु की भक्ति का अनुकरण मिलने लगता है। ऐसा ही अनुसरण इन दोनों खातेगांव नगर में दिखाई दे रहा है जहां देवों में प्रथम पूजनीय भगवान लंबोदर गणेश की आराधना में खातेगांव वासी लीन है। गणेश उत्सव की धूम खातेगांव नगर सहित ग्रामीण अंचलों में भी दिखाई दे रही है।
गणेश उत्सव के दूसरे दिन भी बारिश का दौर जारी रहा लेकिन बारिश के बावजूद भी गणेश भक्तों की आस्था कम नहीं हुई और भगवान गणेश की आराधना वंदना में युवा मंडली एवं गणेश उत्सव समितियां जुटी है। कहीं भगवान की झांकी के साथ राष्ट्रीयता की झलक भी दिखाई दे रही है तो कहीं बड़े-बड़े मंदिरों की तर्ज पर विशेष विद्युत साज सज्जा से मंदिरों को विशेष डेकोरेट किया गया है।
खातेगांव नगर के जूना गाड़ी अड्डा स्थित भगवान श्री गणेश मंदिर पर इन दोनों विशेष विद्युत साज सज्जा से भगवान गणेश का मंदिर विशेष रोशनी के साथ जगमगा रहा है। वही नगर की परशुराम कॉलोनी में भी गणेश भक्तों का उत्साह दिखाई दे रहा है परशुराम चा “राजा” अष्टविनायक गणेशउत्सव खातेगांव के परशुराम कॉलोनी में गणपति उत्सव में दिखाई दिए राष्ट्रीय खेल और राष्ट्रीय खिलाड़ी की झांकियां, जो की एक शिक्षाप्रद भी है और आज के समय की “करंट-अफेयर्स” को दर्शाती है शानदार गणपति उत्सव मैं भक्ति लाइन है। प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों के साथ गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। भगवान गणेश की सुंदर प्रतिमाएं एवं विशेष श्रृंगार भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना है।