Khategaon News: हायर सेकेंडरी स्कूल अजनास में विद्यार्थियों को निःशुल्क साईकिल वितरित
प्रदीप साहू, Khategaon News: अजनास- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजनास में सरपंच प्रतिनिधि श्री प्रकाश धनगर की अध्यक्षता एवं भाजपा नगर अध्यक्ष श्री भरत राठौर के मुख्य आतिथ्य में निःशुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अतिथियों के द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। संस्था प्राचार्य रामनारायण गोयल एवं स्टाफ शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम के समस्त अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया।
सरपंच प्रतिनिधि श्री प्रकाश धनगर, एवं भाजपा नगर अध्यक्ष श्री भरत राठौर के द्वारा 77 विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिल विततरित की गई।कार्यक्रम के दौरान पंचायत सचिव श्री विजय माली, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं समाजसेवी श्री श्यामलाल धनगर , श्री हीरालाल हरियाले, श्री महेंद्र गुर्जर , श्री राहुल धनगर आदि पंचगण उपस्थित थे।
महेश कुमार दुबे, सरिता कचोली, दीपक शर्मा, संतोष कुमार यादव, अभिलाष तिवारी, दीपक सोलंकी, सीमा दुबे, जमुना सांवले, बलराम हरियाले, वैभव शर्मा आशीष धनगर आदि शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री मिथलेश कुमार शुक्ला ने किया एवं आभार श्री अवधनारायण लोधी ने माना।