Khategaon News: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भावभीनी श्रद्धांजलि कीअर्पित
खातेगांव से प्रदीप साहू की रिपोर्ट, Khategaon News: नगर के वरिष्ठ अभिभाषक देवीलाल खदाव, डॉक्टर जगदीश खदाव,आर एस जाट एडवोकेट इंदौर, रामौतार खदाव, रामदीन पटेल की पूज्य माताजी, स्वर्गीय रामजी पटेल की धर्मपत्नी, कांग्रेस नेता राजेंद्र खदाव की दादी श्रीमती गुलाब बाई खदाव का गत दिनों निधन हो गया।
श्रीमती खदाव के निधन पर अनेक गणमान्य समाज जनों ने पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए शुक्रवार को खदाव के निज निवास पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को खदाव परिवार में पहुंचकर पूज्य माता जी को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और खदाव परिवार को माता जी के दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की, इस अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि पहुंचेl मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक इकाई खातेगांव कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप साहू, दादाजी भक्त मंडल के रवि शर्मा, संजय शर्मा, शालिग्राम दुरान्द, सतीश सोनी, सुनील अग्रवाल, पूनम बिश्नोई, संदीप बागवान ,तेजराम साहू, गगन सोनी, अथर्व साहू,माधव बर्मा,आदि गणमान्यजनों एवं खातेगांव नगर के अभिभाषको ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।