Breaking
8 Sep 2025, Mon

Khategaon News: मादा तेंदुआ अपने बच्चों के साथ नर्मदा पाइप लाइन में दिखीं।

Khategaon News: Female leopard with her cubs seen in Narmada pipeline.

Pradeep Sahu, khategaon News: देवास जिले के कन्नौद खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में आने वाले जंगलों के अंदर पर्याप्त पानी की व्यवस्था नहीं होने से, नदी नालों के सूखने से क्षेत्र के जंगली जानवर अपनी प्यास बुझाने के लिए अन्यत्र निकालकर पहुंच रहे हैं ऐसा ही एक मामला गत दिनों कन्नौद रेंज के कीलोदा पी में चल रहे नर्मदा पाइप लाइन में गत रविवार को मादा तेंदुआ अपने शावको के साथ थी।

Khategaon News
Khategaomn News

तब से ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम सतत निगरानी में लगी हुई,,मादा तेंदुआ को बाहर लाने के कई तरह के जतन विभाग के द्वारा किए गए थे , तेंदुए को पिंजरे में लाने के लिए बकरा बांदा गया था ,संभवतया दिनांक 02 जून रात्रि 8.25 से 03 जून रात्रि 3.25 के मध्य मादा तेंदुआ अपने बच्चो को लेकर किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर चली गई हे। वन विभाग के द्वारा लगाए गए कमरे में दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *