Breaking
7 Sep 2025, Sun

Khategaon News: किसानों ने एसडीएम को दिया बीमा राशि नहीं मिलने के संबंध में ज्ञापन

Khategaon News: Farmers gave a memorandum to SDM regarding not getting insurance amount

प्रदीप साहू, Khategaon News: देवास जिले की खातेगांव जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम बरछा बुजुर्ग के बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों ने बीमा राशि का लाभ नहीं मिलने के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम प्रवीण प्रजापति को एक ज्ञापन सोपा । किसान सेठी भींचर, लंकेश कलौता ,जगराम जाट ,विमल जाट, यशराज जाट, ललित कलोता, देवीलाल जाट, गोविंद जाट ,विजेंद्र जाट ,गब्बर जाट ,दीपक जाट, राजेश जाट, सहित बड़ी संख्या में किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के द्वारा किसानों को वर्ष 2023, 24 ,25 रवि एवं खरीफ की फसल की बीमा राशि किसानों के खाते में डाली जा रही है लेकिन हम ग्राम बरछा बुजुर्ग के किसानों के खातों में आज तक बीमे की राशि नहीं आई है।

हमारे गांव के आसपास सभी गांवों में किसानों की बीमा राशि उनके खाते में जमा हो गई है लेकिन ग्राम बरछा बुजुर्ग के किसानों को बीमा राशि नहीं मिली है ।इस संबंध में बड़ी संख्या में ग्राम बरछा बुजुर्ग के किसानों ने प्रशासन एवं बीमा कंपनी के खिलाफ काफी आक्रोश व्यक्त करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे और खातेगांव एसडीएम को ज्ञापन सोपा । ग्रामीणों ने बताया की ग्राम बरछा बुजुर्ग तहसील खातेगांव के किसानों को उचित बीमा राशि रवि एवं खरीफ वर्ष की दिलाई जावे यदि एक सप्ताह के भीतर हम किसानों को बीमा राशि का भुगतान नहीं किया गया तो शासन प्रशासन के खिलाफ लाम बंद होकर आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *