Breaking
12 Jul 2025, Sat

Khategaon News: किसानों को समर्थन मूल्य पर मूंग बेचने में आ रहा बारिश में पसीना

Khategaon News: Farmers are sweating in the rain to sell moong at the support price

किसानों ने किया चक्का जाम, वेयर हाउसो पर कहीं तो वार दान नहीं है, तो कहीं समय पर नहीं पहुंचते सर्वेयर

प्रदीप साहू, Khategaon News: देवास जिले के अंतिम छोर पर खातेगांव तहसील क्षेत्र में किसानों से समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी की व्यवस्था लचर होने से किसान काफी परेशान हैं एक तरफ सरकार किसानों को खुश रखने के लिए उनकी उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी का ऐलान करती है लेकिन सरकार के जिम्मेदार लोग समय से पूर्व व्यवस्था नहीं करते हैं जिसके कारण कहीं ना कहीं सरकार को नीचे देखना पड़ता है जिला मुख्यालय से दूरी अधिक होने के कारण जिला स्तर के अधिकारी मुख्यालय पर से ही आदेश जारी कर देते हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है क्षेत्र का अन्नदाता किसान बारिश के मौसम में चार-चार दिनों तक अपने ट्रालियों पर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है जहां कीचड़ पानी एवं मच्छरों से किसानों का स्वास्थ्य खराब होने लगा है।

अव्यवस्था के साथ समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी शासन ने की प्रारंभ

आखिर खातेगांव क्षेत्र में अधिकारी ध्यान क्यों नहीं दे पाते यह एक गंभीर मामला है। शनिवार को एक बार फिर किसानों को अपनी जायज मांग के लिए सड़कों पर आकर चक्का जाम जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी नहीं होने के कारण किसान संगठनों के नेतृत्व में नाराज किसानो ने खातेगांव क्षेत्र के अजनास रोड, इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग संदलपुर, पिपलिया नानकार खातेगांव भोपाल मार्ग पर व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़कों पर आ गए। जिससे मार्ग के दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी खाता रहे लग गई।

किसानों के नाराज होने का मामला जैसे ही प्रशासन के अधिकारियों तक पहुंचा एसडीओपी आदित्य तिवारी तहसीलदार, थाना प्रभारी विक्रांत झंझोट मौके पर पहुंचे और किसानों से चर्चाएं की लेकिन किसान अपने साथ हो रही ना इंसाफी के खिलाफ अधिकारियों से चर्चा करते रहे लंबे समय तक चर्चा होने के बाद भी समस्या का हल नहीं निकला मार्ग पर वहां का जमावड़ा लग गया जिस पर अधिकारियों ने पुनः किसानों से बात की और कहा कि व्यवस्थाएं हो रही है अभी आप यातायात प्रारंभ कारण कई लोग परेशान हो रहे हैं फिर किसानों ने मार्ग से हटकर अधिकारियों से बात की किसानों का कहना है हम किराये की ट्रैक्टर ट्राली लेकर आते हैं चार-चार दिन हमको हो गया है 2000 रुपए के हिसाब से प्रतिदिन किराया लगता है तो हमें 8000 का भाड़ा लग चुका है और दो रोज और हमें रहना पड़ेगा हमारे ट्रैक्टर ट्राली बाहर रोड पर खड़ी है बारिश का समय चल रहा है थोड़ा सा अगर मूंग में बारिश के कारण नामी आ जाएगी तो हमारी मूंग की ट्राली एफेक्यू में नहीं आएगी और हम सरकारी खरीदी पर मूंग बेचने से वंचित रह जाएंगे।

अवधेश यादव नवागत तहसीलदार खातेगांव ,कृषि विभाग अधिकारी एन एस गुर्जर , नायब तहसीलदार अखिलेश शर्मा,नैफेड अधिकारी संजय यादव व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे किसानों से बात कर जाम खोला गया। एक बार फिर किसानों को मिला आश्वासन कहा खरीदी हफ्ते में 5 दिन होती है शनिवार और रविवार छुट्टी होती है शुक्रवार के दिन जो ट्राली बच जाती है उसको शाम को टोकन देकर शनिवार को तुलवाया जाएगा आगे ऐसी समस्या किसानों के साथ नहीं होगी। कई वेयरहाउसों पर शुरुआत में वरदान की कमी से किसान परेशान रहे कहानी सर्वयर नहीं आ रहे हैं तो शनिवार रविवार को खरीदी नहीं की जाएगी की बात से नाराज होकर किसानों ने सरकार से मांग की है कि हम अन्नदाता किसान क्या इसी प्रकार सड़कों पर आंदोलन करते रहेंगे जब समर्थन मूल्य की खरीदी की तारीख तय थी तो इस तारीख तक वेयरहाउसों पर वारदान एवं सर्वेयरों की व्यवस्था क्यों नहीं की जा रही थी,

जब किसान अपने सलाट बुक वाली तारीख पर वेयरहाउस पहुंचते हैं तो उन्हें यह समस्याओं का सामना करना पड़ता है‌ भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ओम पटेल भील खेड़ी में बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को किसानों को होने वाली परेशानी और समस्याओं से अवगत कराया गया लेकिन इस और किसी का ध्यान नहीं है अन्नदाता किसानों को दर-दर भटकना पड़ रहा है परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खातेगांव तहसील क्षेत्र के आठ उपार्जन केदो पर समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी का कार्य 9 जुलाई से प्रारंभ किया गया।

सोमवार तक समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा

नवागत तहसीलदार अवधेश यादव ने हमारे प्रतिनिधि से चर्चा में बताया कि आठ केदो पर खरीदी प्रारंभ हुई है क्योंकि बारिश का मौसम है इसलिए शुरुआती दौर में कुछ परेशानियां आ रही है लेकिन सोमवार तक सभी समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा आज हुए घटनाक्रम से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है नेफेड के अंकित तिवारी अधिकारी से चर्चा हुई सोमवार को वह भी खातेगांव पहुंच रहे हैं कुछ वेयरहाउस पर किसानों के द्वारा बताया गया कीचड़ की जटिल समस्या है उसको भी दूर किया जाएगा सभी केदो पर वारदान पहुंच चुके हैं, खरीदी संस्था की जिम्मेदारी सप्ताह में 5 दिन की है किसान शनिवार रविवार भी खरीदी की बात कह रहे थे इसी बात को लेकर किसानों की नाराजगी थी किसानों से चर्चा कर समस्या को हल किया जाएगा सोमवार को सभी समस्याएं हल कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *