प्रदीप साहू, Khategaon News: सोमवार को जिला पंचायत सदस्य एवं जिला शिक्षा समिति सदस्य श्रीमती प्रीति रोहित बडावाला ने ग्राम कोलरी एवं बोरदा के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक का औचक निरीक्षण किया। इन विद्यालयों में बच्चों के लिए मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। स्कूल प्रांगण में खरपतवार उगा हुआ है। ओर पूरा स्कूल पानी की चपेट में आ गया है।

न मध्यान भोजन कक्ष, न स्वच्छ शौचालय, न मापदंड के अनुसार शिक्षक ओर ना ही सभी मौसम के अनुकूल भवन की व्यवस्था है। शिक्षा अधिकार कानून के लागू हुए 14 वर्ष से अधिक हो गया है। लेकिन धरातल पर कानून का क्रियान्वयन न के बराबर है। जिम्मेदार अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने बच्चों के मौलिक अधिकार को केवल कागज ओर भाषण तक सीमित रखा है।
प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा मासूम बच्चों को भुगतना पड़ रहा है।