Khategaon News: जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
खातेगांव से प्रदीप साहू की रिपोर्ट, Khategaon News: नगर परिषद खातेगांव द्वारा नगर मे स्वछता पहल निरंतर जारी है, इसी उदेश्य से आज जिला कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु प्रजापत एवं अनुविभागीय अधिकारी प्रिया चंद्रावत मैडम के मार्गदर्शन नगर के वार्ड क्रमांक 9 स्थित शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय परिसर में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़े- Khategaon News: अनुविभागीय अधिकारी खातेगांव को सौंपा ज्ञापन
जिसमे में बड़ी संख्या मे विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्रो व क्षेत्र बच्चों द्वारा अपनी सहभागिता देते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व का विवरण व वर्तमान परिवेश इसके बढ़ते महत्व को निबंध व चित्रकला के रूप व्यक्त किया साथ ही जल को प्रदूषण से बचाने, नदी तालाब की स्वच्छता एवं जल संरक्षण के महत्व पर भी छात्र-छात्राओं ने अपने चित्रों के माध्यम से जल संरक्षण को प्रदर्शित किया गया। आयोजन मे निकाय द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सारिका नरेंद्र जी चौधरी के अनुसार पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण वर्तमान समय में हमारे मानव समुदाय के लिए बहुत ही आवश्यक और इस दिशा में हम सभी नगर वासियों को भी जल एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रयास कर साथ मिलकर जल के व्यर्थ उपयोग को रोकने व कचरा गंदगी से पर्यावरण को बचाने हेतु कार्य करना चाहिए।
नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज दिनदयाल जी रावड़िया के अनुसार निकाय जल संरक्षण हेतु सतत प्रयासरत है नगर के आम नागरिको से अपील है की सब मिलकर जल एवं पर्यावरण संरक्षण मे सहभागी बने, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निखिलेश चिंतामन के अनुसार नगर परिषद खातेगांव के द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने हेतु प्रयास किया जा रहा है हमारी नगर वासियों से अपील है की जल को व्यर्थ न बहाए व शहरी स्वच्छता में सहयोग कर पर्यावरण संरक्षण मैं निकाय के प्रयासों में सहभागिता प्रदान करें।
आयोजन में पार्षद प्रतिनिधि श्री रामनारायण जी साहू, स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी श्री सागर जी अग्रवाल, उपयंत्री सुश्री गायत्री अग्रवाल, श्री रोहित चिंतामन (रिंकू) पहल संस्था से श्री नवीन कुशवाहा, श्री मनीष घावरी, निकाय से श्री बंटी सारवान, श्री राहुल यादव, श्री भूपेंद्र गिरी, श्री संजीव यादव, श्री बसंत गढ़वाल, श्री मनोज गवली,श्री राजेश माली, श्री हेमंत भदोरिया, जी सुमित यादव, भारती यादव जी, रीना जाधव जी, उन्नति वर्मा जी के, विद्यालय से श्री संतोष दुबे, श्री कमल सिंह यादव, कलावती जाणी जी, सरला बछानिया जी, श्री यूनुस खान पठान, श्री दीपक शर्मा, सीमा शुक्ला जी, भावना यादव जी, श्री वासुदेव यादव,ममता सोलंकी जी, श्री शमीम पठान, हेमलता नाविक जी, किरण राठौड़ जी, आँगनवाड़ी से अर्चना जायसवाल जी, रानी कछावा जी एवं पहल संस्था स्वयंसेवक श्री रंजीत भवर, श्री स्वप्नील वर्मा, श्री नवीन परमार एवं स्थानीय नागरिक ,सफाई मित्र सम्मीलित हुए।