Khategaon News: डिजिटल स्कूल में महाकाव्य ‘रामायण’ का मंचन, विद्यार्थियों ने किया उम्दा अभिनय।

Khategaon News: Epic 'Ramayana' staged in digital school, students performed brilliantly.

प्रदीप साहू, Khategaon News: विगत दिनों डिजिटल कान्वेंट स्कूल में महाकाव्य ‘रामायण’ का मंचन हुआ। इसमें छात्रों ने अपने-अपने किरदार के अनुरूप वेशभूषा धारण कर प्रभावशाली प्रदर्शन किया। मंचन के दौरान छात्रों ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। एक प्रकार से विद्यार्थियों की कुशल संवादायगी और उम्दा भाव-भंगिमा ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस महाकाव्य के मंचन में बालकांड, अयोध्याकांड,अरण्यकांड, सुंदरकांड, किष्किन्धाकांड, लंकाकांड और उत्तरकांड प्रस्तुत किए गए। रामायण का मंचन इतना नयनाभिराम रहा कि समूचा परिसर प्रभु श्री राम की भक्ति में सराबोर हो गया। भगवान श्री राम की लीला को दिखाने के लिए स्कूल परिसर में भव्य मंच भी सृजित किया गया।

इससे पूर्व प्रभु श्री राम की पवित्र आरती का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों व छात्रों ने इस दिव्य आरती में शरीक होकर अपने जीवन को धन्य बनाया।

रामलीला मंचन के पहले स्कूल में पधारे सम्माननीय अतिथियों ने विभिन्न कक्षाओं का अवलोकन किया। इसमें उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गईं सुंदर कलाकृतियों, साज-सज्जा व चित्रकारी को देखा और इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। अतिथियों ने क्लास डेकोरेशन में कक्षा 9th (A) को प्रथम, कक्षा 9th (B) को द्वितीय एवं कक्षा 11th को तृतीय स्थान के लिए चयनित किया‌। कार्यक्रम की श्रृंखला में अगले दिन विद्यालय परिसर में रंगोली प्रतिस्पर्धा का आयोजन भी हुआ।

इस कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए। इसी तारतम्य में अतिथियों ने विद्यार्थियों को संबोधित भी किया। उन्होंने रामायण मंचन के लिए कलाकारों की अदाकारी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम का समूचा जीवन हमें त्याग, बलिदान, परोपकार, वीरता, मानवता, सेवा, आज्ञाकारिता का संदेश देता है।

आयोजन के दौरान विद्यालय के प्राचार्य ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय की छात्रा माही गोस्वामी और खुशी शर्मा ने किया।

Leave a Comment