Breaking
6 Sep 2025, Sat

Khategaon News: ग्राम पंचायत देवला के रोजगार सहायक सुनील जाट को जिला मुख्यालय पर मिला सम्मान, देवास कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ ने किया सम्मानित

Khategaon News: Employment assistant Sunil Jat of Gram Panchayat Devla received honor at the district headquarters, Dewas Collector District Panchayat CEO honored him

जल गंगा संवर्धन योजना में श्रेष्ठ कार्य पर प्रथम स्थान मिला

प्रदीप साहू, Khategaon News: देवास जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आयोजित समारोह में ग्राम पंचायत देवला को श्रेष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया गया। सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल गंगा संवर्धन मनरेगा में जनपद पंचायत खातेगांव की ग्राम पंचायत देवला के द्वारा शासन की मंशा अनुसार श्रेष्ठ कार्य किए गए ग्राम पंचायत के सरपंच बलराम डोगीवाल, सचिव दिनेश राठौर व सहायक सचिव सुनील जाट देवला के द्वारा किए गए कार्य पर उन्हें प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ग्राम पंचायत के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह, देवास जिला पंचायत सीईओ ज्योति मेडम द्वारा ग्राम पंचायत देवला के सहायक सचिव सुनील जाट को प्रशस्ति पत्र देकर परेड ग्राउंड देवास में सम्मानित किया गया। रोजगार सहायक सुनील जाट को देवास में सम्मानित होने पर खातेगांव रोजगार सहायक संगठन एवं ग्राम पंचायत सचिव संगठन ग्राम पंचायत के सरपंच गणों, जनपद सीईओ केपी राजोरिया, दादाजी परहितसेवा संस्थान के प्रदीप साहू ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *