Breaking
5 Sep 2025, Fri

Khategaon News: एमरल्ड पब्लिक स्कूल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Khategaon News: Emerald Public School's best performance

प्रदीप साहू, Khategaon News: खातेगांव क्षैत्र के प्रतिष्ठित संत सिंगाजी इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड मेनेजमेंट कालेज संदलपुर के द्वारा आयोजित सिंगाजी माइंड मास्टर क्युज में देवास, सिहोर एवं हरदा जिले से 52 विद्यालयों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सभी विषयों के सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में एमरल्ड पब्लिक स्कूल ने अपना परचम लहराते हुए प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया।

संत सिंगाजी ट्राफी एवं दस हजार रुपए की नगद राशि से टीम के सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया। टीम में विद्यालय की हेड गर्ल याचिका मीणा, कनक मीणा, माही मीणा, रितुराज जाट, निखिल जाट ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पूछे गए सामान्य ज्ञान आधारित सभी प्रश्नों के उत्तर देते हुए अन्य विद्यालयो की टीमों को परास्त करके प्रथम पुरुस्कार विजेता घोषित हुए। इस उपलब्धि पर विद्यालय के संचालक श्री आशीष बाथोले , श्रीमती आशिता बाथोले एवं प्राचार्य कन्हैया पिपलोदे सहित सभी टीचर्स ने हर्ष व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *