प्रदीप साहू, Khategaon News: हमारे देश की लोकतांत्रिक शासन प्रणाली को विद्यार्थियों के बीच सरलतम तरीके से समझाने के लिए स्कूल में एमरल्ड इलेक्शन कमीशन का गठन किया गया। विद्यालय के अलग-अलग विभागों के लिए विद्यार्थियों ने अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराई। चुनाव आयोग के नियमों को ध्यान में रखते हुए पोलिंग बूथ बनाकर स्टूडेंट्स के द्वारा मतदान करवाया गया। सभी विद्यार्थियों के मतदान के उपरांत मतदान पेटी लाक करवा कर एमरल्ड इलेक्शन कमीशन के द्वारा जमा करवाई गई।
मतगणना के लिए एक अन्य टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा निष्पक्ष भाव से मतगणना की गई। इस इलेक्शन का आज परिणाम घोषित किया गया। इस इलेक्शन में विजेता रहे हैं हेडबाय – अक्षत यादव एवं हेड गर्ल – निधी शर्मा ।
डिसिप्लिन इंचार्ज रुद्राक्ष शर्मा एवं जिया चौहान।
स्पोर्ट्स इंचार्ज अर्जुन राठोर एवं मुस्कान अग्रवाल।
हाइजिन इंचार्ज ध्रुव व्यास एवं अश्विनी मीणा।
ईको क्लब इंचार्ज तनिष्क सैनी एवं सृष्टि पटेल ।
कल्चरल इंचार्ज राज दरबार एवं अंजली धाकड़ आदि विद्यार्थियों को विजेता अवार्ड से विद्यालय के डायरेक्टर श्री आशीष बाथोले एवं श्री मती आषिता बाथोले, संस्था के एच ओ डी श्री संतोष शर्मा, प्राचार्य श्री आशीष अग्रवाल के द्वारा सम्मानित किया गया। इस विद्यालयीन चुनाव प्रक्रिया में विशेष योगदान शिक्षक अजय पवार एवं शिक्षिका रचना माल्या का रहा।
चुनाव परिणाम की घोषणा के उपरांत विद्यार्थियों में उत्साह एवं उल्लास देखने को मिला। ढोल नगाड़े संग बच्चों ने नृत्य के साथ जीत का जश्न मनाया। लोकतंत्र शासन प्रणाली की गरिमा को विस्तार पूर्वक समझाते हुए उपप्राचार्य श्री कन्हैया पिपलादिया ने कार्यक्रम का आभार प्रकट किया।