प्रदीप साहू, Khategaon News: डॉ. प्रियम द्विवेदी शासकीय महाविद्यालय खातेगांव के कला संकाय के विभागाध्यक्ष नियुक्त शासकीय महाविद्यालय खातेगांव के प्राचार्य डॉ. देवीनारायण यादव ने महाविद्यालय के इतिहास विषय के सहायक प्राध्यापक (अतिथि विद्वान) डॉ. प्रियम द्विवेदी को महाविद्यालय के कला संकाय का नया विभागाध्यक्ष नियुक्त किया है।
डॉ.प्रियम द्विवेदी इसके अतिरिक्त महाविद्यालय की आवास सहायता योजना एवं गांव की बेटी योजना के नोडल अधिकारी का प्रभार भी संभाल रहें हैं डॉ. द्विवेदी की नियुक्ति पर महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी प्रो. महेश निगम, क्रीड़ा अधिकारी डॉ विजय सिंह गुर्जर, डॉ सादिया पटेल,डॉ संध्या दीक्षित, डॉ. धीरज शर्मा डॉ. मुकेश मकवाना डॉ रीना वर्मा डॉ मनोज वर्मा डॉ नरेंद्र कुमार डॉ साबिर खान डॉ स्मिता शर्मा प्रो ममता जायसवाल डॉ सचिन कवठेकर,चेतन सवनेर ख़ुशीलाल बागवान समेत समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया एवं शुभकामनायें प्रेषित की।