एक पौधा मां के नाम अभियान में किया वृक्षारोपण, ग्राम पंचायत डीडाली में विधिक साक्षरता शिविर में ग्राम वासियों से की चर्चा दी कानून की जानकारी

प्रदीप साहू, Khategaon News: खातेगांव जनपद पंचायत ग्राम पंचायत डीडाली में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। विधिक साक्षरता शिविर में खातेगांव न्यायाधीश तनिष्का वैष्णव मजिस्ट्रेट मेडम के द्वारा ग्रामीण जनो को जानकारी देते हुए कानून के बारे में बिंदु बार अवगत कराते हुए कहा कि बगैर लाइसेंस गाड़ी चलाना अपराध है। हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाना चाहिए, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाना चाहिए। कौन सा कार्य हमें करना चाहिए जो हमारे कर्तव्य और दायित्व में आता है कौन सा कार्य नहीं करना चाहिए जो अपराध के श्रेणी में आता है इस पर विस्तार से जानकारी दी कानून सबके लिए समान है कानून की नजर में अमीर गरीब सब एक समान है। शिविर में उपस्थित न्यायाधीश तनिष्का वैष्णव का स्वागत ग्राम वासियों की ओर से ग्राम पंचायत के सरपंच रेवाराम जाट ने किया। ग्राम डीडाली में प्रधानमंत्री सड़क के किनारे पर ग्राम पंचायत के सरपंच रेवाराम जाट, भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट नशा मुक्ति अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी मोहन लाल गुर्जर, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष जगदीश लोवंशी, शिक्षक पतिराम लोवंशी ,पार्वती गुर्जर , अरुणा लोवंशी व ग्राम वासियों के साथ न्यायाधीश तनिष्का वैष्णव ने पौधारोपण एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। ग्रामीण जनो के साथ बैठ कर न्यायाधीश मैडम सलाह दी और बताया कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधे लगाना जरूरी है। सभी को पौधारोपण अवश्य करना चाहिए पौधारोपण करने के पश्चात पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प भी किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक पतिराम लौवंशी ने किया।