Khategaon News: जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में डिजिटल के छात्रों ने फहराया परचम।
प्रदीप साहू, Khategaon News: 11 सितंबर संदलपुर, डिजिटल स्कूल के होनहार विद्यार्थियों ने एक बार फिर खेल की दुनिया में उपलब्धि हासिल करते हुए देवास में आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सफलता का परचम फहराया।Also Read – Nemawar News: मुनिश्री ने मंत्री विजयवर्गीय और उनके साथ पहुंचे जनप्रतिनिधियों को समाजहित और देशहित में कार्य करते रहने का आशीर्वाद दिया।
कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में आयोजित इस प्रतिस्पर्धा में 17 से नीचे आयु वर्ग में विद्यालय की छात्राओं अन्वेषा उपाध्याय, अंशिका उपाध्याय,राधिका विश्नोई,मोनिका विश्नोई,नेहल पटेल अनन्या पटेल,आयुषी कुमरे, खुशी चंदेल व गौरी गुर्जर का चयन संभाग स्तर के लिए हुआ है। वहीं, इसी आयु वर्ग में स्कूल के छात्र मयंक सोनी व अनुराग पंवार ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत संभाग स्तर के लिए दावेदारी पेश की।
इस स्पर्धा में 19 वर्षीय बालक वर्ग में संस्थान के छात्र समरजीत सिंह तोमर,अभिषेक गुर्जर, सिद्धांत गर्ग, मोहित मीणा ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए संभाग स्तर पर दस्तक दी। गौरतलब है कि संस्थान के ये सभी सफल छात्र 23 अक्टूबर व 11 नवंबर को शाजापुर में, जबकि 13 नवंबर को मंदसौर में आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
विद्यार्थियों की इस कामयाबी पर हर्ष व्यक्त करते हुए खेल शिक्षक श्री अनुज यादव तथा प्राचार्य श्री प्रदीप उपाध्याय ने बताया कि यह विद्यार्थियों की प्रतिभा का ही जलवा है कि डिजिटल स्कूल को एक बार फिर गौरवान्वित होने का अवसर मिला।