Breaking
5 Sep 2025, Fri

Khategaon News: संत दादा भाई के सानिध्य में उत्साह के साथ पहुंचे भक्त श्रद्धालु, पालने में झुलाए भगवान बाल गोपाल को

Khategaon News: Devotees reached with enthusiasm in the presence of Saint Dada Bhai, rocked Lord Bal Gopal in the cradle

जीवन में सत्य का धारण ही सत्यनारायण कथा है: पंडित शैलेश

प्रदीप साहू, Khategaon News: संपूर्ण देश में भगवान सत्यनारायण कथा का अलख जागने वाले दादाजी धूनी वाला दरबार शामला हिल्स भोपाल के साधक संत गुरुदेव दादा भाई ने समस्त तीर्थ क्षेत्र में एवं भगवान राम कृष्णा जानकी एवं हनुमान जी महाराज की जन्मस्थली पर पहुंचकर भगवान सत्यनारायण कथा का सुंदर आयोजन किया उन्हीं की प्रेरणा से दादाजी परहित सेवा संस्थान खातेगांव द्वारा संत दादा भाई के मार्गदर्शन में प्रत्येक पूर्णिमा पर भगवान सत्यनारायण कथा एवं कन्या भोजन का आयोजन करते हैं। सावन माह की बड़ी पूर्णिमा पर घोड़ी घाट रोड स्थित पूनम बिश्नोई के निवास पर सत्यनारायण व्रत कथा एवं कन्या भोजन प्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम दादाजी के समक्ष पंडित शैलेश गंगराड़े ने भगवान गणेश मां गौरी, भगवान सत्यनारायण, नर्वदेश्वर महादेव बाबा भोलेनाथ का विधि विधान के साथ पूजन कर अभिषेक कराया। कथा के यजमान रामदयाल रावाडिया, सुनील अग्रवाल, पूनम बिश्नोई, प्रदीप साहू ने सपत्नीक अभिषेक पूजन का कथा श्रवण की। भागवत आचार्य पंडित शैलेश गंगराड़े ने भगवान सत्यनारायण की मंगल फल देने वाली दिव्य कथा का रसपान कराते हुए बताया कि गुरुदेव दादा भाई बताते हैं कि दादाजी धूनीवाले अपने भक्तों से कहते थे जा मोडा सत्यनारायण व्रत कथा सुन ले जब भी कोई पीड़ा बाधा दुख परेशानी भक्तों को होती थी तब दादा जी सत्यनारायण की दिव्य कथा का श्रवण करते थे। इस कलयुग में उत्तम फल देने वाली भगवान सत्यनारायण कथा है इस कथा का मुख्य लक्ष्य और उद्देश्य जीवन में व्यक्ति को धारण करना चाहिए सत्य ही सत्यनारायण है सत्य का धारण ही भगवान सत्यनारायण की कथा की सार्थकता सिद्ध करती है। कथा परिसर में पूर्णिमा के पावन अवसर पर राधे माधव बाल गोपाल भगवान श्री कृष्ण को पालने में झुलाया सावन के झूले में भगवान को विराजित कर भक्तों ने झूला झुलाया इस अवसर पर कन्या भोजन में कन्याओं को मुदराई से दादाजी भक्त निति शिवम श्रीवास्तव ने कटोरीयों का वितरण किया। कन्या भोजन भंडारे में सर्वप्रथम कन्याओं का पूजन किया और भंडारे की महाप्रसादी में बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *