Breaking
8 Sep 2025, Mon

Khategaon News: खातेगांव के दीपक का हुआ नायब तहसीलदार पद पर चयन

Khategaon News: Deepak of Khategaon was selected for the post of Naib Tehsildar

खातेगांव से प्रदीप साहू की रिपोर्ट, Khategaon News: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के परिणाम मे नगर खातेगांव के दीपक मर्सकोले का नायब तहसीलदार पद पर चयन हुआ है। दीपक ने अपने दूसरे प्रयास मे यह मुकाम हासिल किया है और नगर का मान बढ़ाया है जिससे पूरे परिवार मे हर्ष का माहौल है।

ये भी पढ़े- Khategaon News: ग्राम पंचायत खल में”जल गंगा संवर्धन” अभियान के तहत तालाब का किया जा रहा है गहरीकरण

दीपक की सफलता पर परिवारजन व मित्रो की और से शुभकामनाओं का दौर जारी है। दीपक की बहन रवीना मर्सकोले बीएसएफ में अपनी सेवा दे रही है, दीपक के पिता प्रकाश चंद मर्सकोले मध्य प्रदेश पुलिस में अपनी सेवा दे चुके हैं जो की अभी सेवानिवृत हुए । अमन मालवीय, आयुष उपाध्याय, संदीप राठौर, अक्षत शर्मा आदि ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *