Khategaon News: जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत गंगा दशहरा पर्व पर समापन समारोह का आयोजन
प्रदीप साहू, Khategaon News: नगर परिषद खातेगांव द्वारा नगर में स्वच्छता की पहल निरंतर जारी है इसी संदर्भ में जिला कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु प्रजापत एवं अनुविभागीय अधिकारी प्रिया चंद्रावत मैडम के मार्गदर्शन में शासन के निर्देशानुसार विश्व पर्यावरण दिवस से प्रदेशव्यापी जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ निकाय द्वारा भी नगर में किया गया था।
जिसके माध्यम से दैनिक रूप से नगर में उपलब्ध विभिन्न जल संरचनाओं जैसे – कुओं, बावड़ियों एवं तालाब के पुनर्जीवन एवं संरक्षण हेतु विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा था, जिसके अंतर्गत दैनिक रूप से स्वच्छता संबंधी विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जैसे स्वच्छता श्रमदान, दीपदान, जागरूकता कार्यक्रम, पर्यावरण एवं जल संरक्षण विषय पर बालक बालिकाओं संग चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिताएं इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, साथ ही वर्षा के पूर्व समस्त जल स्रोतों की भी विशेष सफाई की गई।
आज इसी उद्देश्य से गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर अभियान का समापन समारोह नगर परिषद कार्यालय एवं तालाब परिसर पर आयोजित किया गया, जिसमें कार्यालय परिसर में वेबकास्ट के माध्यम से प्रदेश स्तर पर आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान समापन समारोह का सीधा प्रसारण किया गया, साथ ही तालाब परिसर पर दीपदान कार्यक्रम के माध्यम से तालाब में जल संरक्षण हेतु गंगा आरती एवं दीपदान किया गया, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सारिका नरेंद्र चौधरी के अनुसार शासन का यह प्रयास जल संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल है मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निखिलेश चिंतामन के अनुसार नगर परिषद खातेगांव द्वारा शासन के निर्देशानुसार अभियान का वृहत पैमाने पर नगर में नियमित आयोजन किया गया एवं समस्त जल संरचनाओं की भी स्वच्छता एवं संरक्षण हेतु कार्य किया गया।
हमारी नगर वासियों से अपील है की शहर की जल संरचनाओं की स्वच्छता में सहभागी बन सहयोग प्रदान करे, आयोजन मे कार्यक्रम नोडल अधिकारी श्री आर पी कनेरिया उपसंचालक कृषि विभाग देवास, श्री ब्रजेश उपाध्याय कृषि विस्तार अधिकारी खातेगाव, पार्षद प्रतिनिधि श्री रामनारायण साहू, स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी सागर अग्रवाल, उपयंत्री गायत्री रावत मैडम, एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, निकाय अधिकारी कर्मचारी एवं पहल संस्था सदस्यों द्वारा अपनी सहभागिता दी गयी।