Khategaon News: विद्यासागर कॉलेज में “स्वच्छ भारत अभियान ” आयोजन किया गया।
स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत विभिन्न विषयों पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
Pradeep Sahu, Khategaon News: दिनांक 23/09/2024 सोमवार को विद्यासागर कॉलेज, खातेगांव में “स्वच्छ भारत अभियान “के अंतर्गत , स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत विभिन्न विषयों पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय में कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री आलोक जैन सर उपस्थित रहे ,साथ ही कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर पराग गुप्ता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के निर्णायक प्रोफेसर सुंदरलाल यादव व प्रोफेसर अमित शर्मा उपस्थित रहे साथ ही महाविद्यालय में स्वच्छता हेतु प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थियों द्वारा “श्रमदान ” किया गया। भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया, इस प्रतियोगिता में प्रदीप लोवंशी ( Bsc II nd Year ) के छात्र ने प्रथम स्थान एवं मयंक सोनी ( B.com II nd Year ) के छात्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ,महाविद्यालय के डायरेक्टर महोदय श्री आलोक जैन सर द्वारा बच्चों को “स्वच्छ भारत अभियान “विषय पर उद्बोधन दिया गया विद्यार्थियों को स्वच्छता हेतु प्रेरित किया एवं स्वच्छता ही सेवा विषय पर छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई अंत में कार्यक्रम का आभार प्रो. पराग गुप्ता द्वारा किया गया।