Khategaon News: नगर परिषद कर्मचारी पहुंचे पुलिस थाने, एसडीओपी को ज्ञापन सोपा
खातेगांव से प्रदीप साहू की रिपोर्ट, Khategaon News: जल वितरण कार्य में निकाय के कर्मचारियों से मारपीट के संबंध में नगर परिषद खातेगांव के समस्त कर्मचारी पुलिस थाने पहुंचे और एसडीओ की केतन जी को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए मामला दर्ज करने की मांग की।
नगर परिषद के कर्मचारी सचिन शर्मा ने बताया कि निकाय के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी आरिफ खान के द्वारा वार्ड क्रमांक 2 एवं 3 में नर्मदा पाइपलाइन के द्वारा जल वितरण का कार्य किया जा रहा है उक्त कर्मचारी के द्वारा वार्ड क्रमांक दो के रहवासी रोहित पिता मांगीलाल तंवर के द्वारा गाली गलौज मारपीट की की जा रही है तथा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है।
इस प्रकार की घटना आए दिन होती रहती है तथा निकाय के कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार किया जाता है जिससे कर्मचारी जल वितरण का कार्य करने में असमर्थ है। एसडीओपी से कर्मचारियों ने उक्त युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है यदि कर्मचारी के साथ किस प्रकार की घटना होगी तो जल वितरण का कार्य प्रभावित होगा जिससे व्यवस्था गड़बड़ा सकती है। इस संबंध में एसडीओपी ने कर्मचारियों की बातों को सुना। कर्मचारियों ने एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा कर अपनी मांग रखी।