Khategaon News: संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में खातेगांव स्केटिंग के बच्चे रहे विजेता
प्रदीप साहू, Khategaon News: खातेगांव रोलर स्केटिंग क्लब के बच्चे ने कोच अनुज यादव के सानिध्य में देवास के पायोनियर पब्लिक स्कूल में आयोजित संभाग स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत का परचम फहराया 11 वर्ष से कम आयु वर्ग में सुमेग्य सुजीत जयसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वही 14 वर्ष से कम आयु बालिका वर्ग में नैनशी सुनील राठौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही 19 वर्ष से कम आयु वर्ग में विशाल उम्मेद सिंह तोमर ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो की आगामी माह में भोपाल में आयोजित होगी उस में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे यह सभी जानकारी साथी कोच दुर्गेश यादव ने प्रदान की बच्चो की इस उपलब्धि पर बच्चो की पेरेंट्स एकेडमी के सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त कर आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।