Khategaon News: मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का कार्ड वितरण कार्यक्रम संपन्न
Pradeep Sahu, Khategaon News: मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक इकाई khategaon का कार्ड वितरण कार्यक्रम जनपद पंचायत सभागृह khategaon में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जनपद पंचायत khategaon के सीईओ केपी राजोरिया एवं विशेष अतिथि खातेगांव थाना प्रभारी विक्रांत झझोंट थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुऐ मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ khategaon ब्लॉक अध्यक्ष सत्तार खान ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और संघ के आगामी कार्यक्रमों पर बिंदुवार चर्चाएं की।
मुख्य अतिथि केपी राजोरिया ने कहां की वर्तमान दौर में पत्रकारिता के स्वरूप में बहुत ही परिवर्तन हो गया है इस प्रकार पत्रकार संघ के कार्यक्रम में सभी की एकता को देखकर मन प्रसन्न है इस प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिए ।पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक, धार्मिक, संस्कृतिक आयोजनों में भी श्रेष्ठ भूमिका रहती है,
खातेगांव थाना प्रभारी विक्रांत झंझोट ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहां की मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक इकाई खातेगांव पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में धार्मिक क्षेत्र में एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी श्रेष्ठ कार्य नगर व क्षेत्र में करती है ।निश्चित ही समाज के हर तपके को लेकर कार्य करने की सोच सराहनी है ।
प्रतिभा सम्मान समारोह, शिक्षक सम्मान समारोह जैसे बड़े आयोजन व जरूरतमंदों के यहां विवाह शादी में आर्थिक मदद जैसे कार्यक्रम की रूपरेखा को भी पत्रकारिता के साथ-साथ मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के साथी कर रहे हैं यह बड़े गर्व की बात है । आज की पत्रकारिता पर विस्तार पूर्वक अनेक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि आपके द्वारा क्षेत्र की समस्याओं को आम जनता तक पहुंचाया जाता है आपकी बातों पर आमजन विश्वास करते हैं । आप निश्चित ही श्रेष्ठ कार्य करें हम सब आपके साथ हैं।
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ khategaon द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्य भी श्रेष्ठ है। कार्यक्रम के प्रारंभ में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संदीप तोमर ,हेमंत गुर्जर, सुनील अग्रवाल, संदीप बागवान, संतोष धनगर ,शुभम मीणा, राजेश माल्या, सतीश सोनी,प्रदीप साहू ,अध्यक्ष सत्तार खान एवं सदस्यों ने अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया । उक्त कार्यक्रम में khategaon, सतवास, संदलपुर, हरणगांव, पटरानी ,जियागांव, विक्रमपुर सहित ग्रामीण अंचल से पत्रकार साथी उपस्थित हुये। कार्यक्रम का संचालन मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ खातेगांव के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप साहू ने किया एवं पत्रकार सुनील अग्रवाल ने आभार माना। अतिथियों ने मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक इकाई khategaon के सदस्यों को कार्ड वितरित करते हुए पुष्पमाला पहनकर अभिनंदन किया।
1000 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया जाएगा सम्मानित
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप साहू ने पत्रकार साथियों से बिंदुवार चर्चा करते हुए बताया कि हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले आते गांव विकासखंड के शासकीय एवं निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।