Khategaon News: विकास खंड शिक्षा अधिकारी सूर्यवंशी ने किया विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण
कक्षाओं में पहुंचकर छात्र छात्राओं से ली शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी।
प्रदीप साहू, Khategaon News: देवास जिले के अंतिम छोर पर खातेगांव विकास खंड में शिक्षा के स्तर को लगातार बेहतर बनाने की श्रृंखला में जहां अधिकारी आकस्मिक निरीक्षण कर रहे हैं, जिस कारण शिक्षा विभाग में खलबली मची हुई है। खातेगांव विकास खंड शिक्षा अधिकारी सहायक संचालक सिमरन सूर्यवंशी शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल, शासकीय हाई स्कूलों में पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण कर रही है।
विक्रमपुर, पीपल्या नानकार,इकलेरा,बोरदा विधालय में आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंची विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सीसीएल ई सतत एवं व्यापक मूल्यांकन, उमंग स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम संबंधित जानकारी ली, साथ हीं कक्षाओं में पहुंचकर छात्र छात्राओं से विषय संबंधित प्रश्न पूछे, इस दौरान सहायक संचालक सूर्यवंशी ने छात्रों से पूछा की आपको किसी तरह की कोई समस्या हो तो वह भी खुलकर बताये, साथ हीं छात्रों को कई टिप्स भी दिए।
निरीक्षण के दौरान प्राचार्य सहित विषय शिक्षको से विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा की, इस दौरान सहायक संचालक सूर्यवंशी ने छात्र छात्राओं से शिक्षको द्वारा पढ़ाए जा रहे पाठ की गुणवत्ता, विधियाँ, पाठ्यक्रम, ग्रहकार्य व कोर्स आदि की जानकारी ली। साथ हीं विद्यालय में खेल कूद से लेकर पुस्तकालय व लेब का निरीक्षण किया। वही कक्षा में लगे सीसीटीवी केमरे, बच्चों के खेल के मैदान की स्थिति, शौचालय, विद्यालय में पानी, बिजली की आपूर्ति, छात्रों की शैक्षिक प्रगति और मासिक टेस्ट, विद्यार्थियों के नामांकन, छात्रों की मेपिंग, दैनिक पंजी, शिक्षक डायरी, स्कूल परिसर की स्वच्छता और रखरखाव। सुरक्षा के उपाय, आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान विधालय के प्राचार्य व शिक्षक उपस्थित थे। जिन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए और सभी से कहां की समय पर विद्यालय पहुंचकर शैक्षणिक कार्य समय सीमा में कराये।