Khategaon News: बिजलगांव,बुराडा, नेमावर में विधायक शर्मा की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई
विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बी आर सी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी पहुंचे
प्रदीप साहू, Khategaon News: सुविधाओं के साथ आपको शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है अब आपको मन लगाकर पढ़ाई कर शिक्षा के क्षेत्र में खातेगांव विकासखंड का नाम रोशन करना है आप सबको हर समय शिक्षा के क्षेत्र में शान विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करेगा खेल के क्षेत्र में भी खातेगांव का गौरव बड़े शिक्षा के साथ खेल गतिविधियों में भी मन लगाकर कार्य करें उक्त विचार विधायक पंडित आशीष शर्मा ने ग्राम बुराडा, नेमावर,बिजलगाव, मैं छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण समारोह में विद्यालय परिसर में व्यक्त किया।
विधायक शर्मा ने शिक्षक शिक्षिकाओं को भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए कहा समय-समय पर आप सब विद्यालयों में अपने कर्तव्यों के निर्वहन के साथ अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ लग्न के साथ करें। साइकिल वितरण समारोह में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिमरन सूर्यवंशी, बी आर सी कैलाश ठाकुर, विधानसभा संयोजक डॉक्टर आर एन यादव, भाजपा जिला मंत्री ललित गुर्जर, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के उमेश गुर्जर शिक्षक मांगीलाल पवार सहित स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच भी उपस्थित थे।
सर्वप्रथम विधायक आशीष शर्मा एवं अतिथियों ने मां शारदा के चित्र पर दीप प्रचलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जन शिक्षक बलराम पुरोहित, गोविंद चौबे, विकास खंड साइकिल प्रभारी सुनील साहू, शिक्षक मनोहर तिवारी एवं ग्राम बुराडा, बिजलगांव नेमावर के शिक्षकों ने विधायक आशीष शर्मा एवं अतिथियों का पुष्पहार से अभिनंदन किया।