Khategaon News: जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम पंचायत दीपगांव में भूमि पूजन किया गया।
खातेगांव से प्रदीप साहू की रिपोर्ट,Khategaon News: जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम पंचायत दीपगांव में खातेगांव एसडीएम प्रिया चंद्रावत, तहसीलदार दिवाकर, जनपद पंचायत सीईओ कपी राजोरिया, सरपंच मुकेश पवार के द्वारा भूमि पूजन किया गया।
इस अवसर पर जन अभियान परिषद के संस्था प्रतिनिधि राजेश कपाली पवार, रामहेत पवार, हीरालाल गहलोत, अशोक यादव, रामेश्वर पवार, हरिओम पवार, लक्ष्मी नारायण ग्राम वासी उपस्थित थे इस अवसर पर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आयोजित भूमि पूजन समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों का ग्राम पंचायत सचिव भंवर सिंह पवार एवं ग्राम वासियों ने पंचगणों ने स्वागत किया।
ग्राम वासियों के द्वारा जन सहयोग से आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में राधेश्याम मितवा लिया ,रमेश मकवाना, विनीत पवार, रामनिवास चौकीदार रामभरोस पटेल, केदार कामोत्रीय, अमर सिंह, भूरू कुशवाह सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जल गंगा संवर्धन अभियान के शुभारंभ पर जल को सहेजने के लिए जन सहयोग से कार्य किया जाएगा।