Breaking
9 Sep 2025, Tue

Khategaon News: श्री मनोकामना सिद्ध पंचमुखी हनुमान धाम पर होगा भंडारा नगर भोज

Khategaon News: Bhandara Nagar Bhoj will be held at Shri Manokamna Siddh Panchmukhi Hanuman Dham

प्रदीप साहू, Khategaon News: श्री मनोकामना सिद्ध पंचमुखी हनुमान धाम सेवा समिति खातेगांव के द्वारा पांच दिवसीय यह श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव का आयोजन 19 दिसंबर से मंदिर परिसर में प्रारंभ किया गया श्री पंचमुखी हनुमान धाम पर विशेष विद्युत साथ सजा एवं प्रतिदिन बाबा का विशेष श्रृंगार के साथ प्रतिदिन विभिन्न आयोजन चल रहे हैं रविवार को बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया एवं 1100 पान से सहस्त्र अर्चन एवं काजू से हवन किया गया।
शाम 7:00 से भैरू देव एवं भिलट देव पूजन एवं महा आरती के साथ महाप्रसादी बेसन के लड्डू का वितरण हुआ 23 दिसंबर सोमवार को पूर्ण आहुति समापन एवं विशाल भंडारा नगर भोज का आयोजन श्याम 5:00 बजे से श्री पंचमुखी हनुमान धाम इंदौर रोड खातेगांव पर किया जाएगा परंपरा अनुसार पांच दिवसीय आयोजन में प्रतिदिन बाबा के दरबार में विशेष आयोजन हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *