भगवान राम कृष्ण ने भी वनों का संरक्षण किया, मां नर्मदा के राजौर तट पर पंच पल्लव पौधों का किया रोपण संत, कन्या, बच्चे गणमान्य जन हुए शामिल।

प्रदीप साहू, Khategaon News: बट सावित्री अमावस्या से लेकर प्रति अमावस्या पर दादा जी धूनीवाला दरबार श्यामला हिल्स भोपाल के साधक संत गुरुदेव दादा भाई के सानिध्य में आयोजित पंच पल्लव पौधारोपण का आयोजन दादाजी धूनीवाले के नर्मदा परिक्रमा पथ मार्ग पर किया जा रहा है। साधक संत गुरुदेव दादा भाई के सानिध्य में मां नर्मदा के पावन तट राजौर में सर्वप्रथम पंडित कैलाश चंद तिवारी ने सरपंच संतोष साहू मचवास, सरपंच प्रतिनिधि रवि अग्रवाल हरण गांव,संतोष पाटीदार, पूनम बिश्नोई, पंचायत सचिव बाबूलाल गुर्जर राजौर, भारतीय मानव अधिकार आयोग ट्रस्ट के मोहनलाल गुर्जर, शिक्षक संजय शर्मा, शालिग्राम दुरान्द ने मां नर्मदा का पूजन कर मां नर्मदा के जल से पंच पल्लव को पौधो का अभिषेक पूजन किया।
मां नर्मदा की आरती कर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की मां नर्मदा मंदिर में। इस अवसर पर भागवत आचार्य पंडित कैलाश तिवारी ने बताया कि साधक संत दादा भाई के सानिध्य बड़ा ही पुनीत कार्य प्रति अमावस्या पर किया जा रहा है भगवान राम का जो वन गमन हुआ उसमें भगवान का मुख्य उद्देश्य बनो की रक्षा करना ही था। भगवान ने अपने वनवास काल में वनो की रक्षा की है, यहां तक कि भगवान ने एक फूल भी तोड़ा है तो उसके लिए बाबा तुलसीदास जी ने लिखा है कि एक बार चुन कुसुम सुहाये। निज कर भूषण राम बनाये।
भगवान ने वृक्षों को तोड़ा नहीं उन्होंने चुनकर के फूल लिये हैं और वन व वृक्षों का संरक्षण किया है। यही पाठ हमको राम जी ने अपने जीवन काल में सिखाया और भगवान कृष्ण ने भी वनों में अधिक समय अपना जीवन व्यतीत किया वन में भगवान ने गाय चराई और वन का संरक्षण किया भगवान ने कदम के वृक्ष पर बैठकर के बांसुरी बजाकर लोगों के मन को मोहित किया। भगवान ने संसार को संदेश दिया कि वृक्ष नहीं होते तो बांसुरी कहां बजाता उन्होंने वृक्षों की छाया में ही अपना जीवन बिताया।
भगवान राम और कृष्णा दोनों ने वनों की रक्षा के कार्य किये जो आदर्श था मे यह मानता हूं कि यह अभियान निश्चित रूप से राम और कृष्ण की भूमिका निभा रहे हैं। नर्मदा मंदिर राजौर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजवीर कुड़िया, ग्राम पंचायत राजौर सरपंच प्रतिनिधि सुनील जायसवाल, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ओम पटेल, बबलू पटेल, अमृतलाल बागबान, सतीश साहू भगत जी पवार, कोमल साहू,सतीश सोनी, धन सिंह दायमा, सुनील बरेठा, नन्हे बिश्नोई, मोहनलाल गुर्जर डिडाली, प्रदीप साहू, एवं ग्राम वासियों ने नर्मदा मंदिर परिसर में पंच पल्लव पौधों का रोपण किया ग्राम वासियों ने पौधारोपण के साथ पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प किया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे ग्राम पंचायत के द्वारा यह दायित्व निभाने का संकल्प किया साधक संत दादा भाई के सानिध्य में पंच पल्लव को धरोहर निश्चित ही हरियाली के क्षेत्र में प्रकृति के संरक्षण के क्षेत्र में एक श्रेष्ठ कदम है। कार्यक्रम का संचालन दादाजी सेवक प्रदीप साहू ने किया आभार सरपंच प्रतिनिधि सुनील जायसवाल राजौर ने माना।