प्रदीप साहू, Khategaon News: सावन माह में जहां सोमवार का बड़ा ही महत्व है 21 जुलाई सोमवार को एकादशी का पर्व होने से इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है सनातन संस्कृति में एकादशी का बड़ा ही पवन महत्व है हर व्यक्ति को मानव जीवन में एकादशी का व्रत करना चाहिए एकादशी के व्रत करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। उक्त विचार क्षेत्र के गौरव भागवत आचार्य पंडित नित्यानंद शास्त्री ने ने व्यक्त करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि हमारी संस्कृति में एकादशी का अलग-अलग फल प्राप्त होता है सावन में सोमवार को एकादशी का फल अत्यधिक प्राप्त होता है।
इस दिन खातेगांव नरेश को छप्पन भोग की महाप्रसादी का भोग लगाकर क्षेत्र के भक्तों को वितरित किया जाएगा। एकादशी के दिन बाबा का अद्भुत आलोकित श्रृंगार किया जाएगा, खातेगांव नरेश के दरबार में अखंड ज्योत एवं बाबा के सुंदर स्वरूप के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त श्रद्धालु खातेगांव की इस पावन धरा पर पहुंचते हैं। जहां पर बाबा का अलौकिक श्रृंगार और बाबा के अद्भुत स्वरूप के दर्शन भक्त श्रद्धालु करते हैं । खातेगांव नगर व क्षेत्र के एकमात्र बाबा खाटू श्याम मंदिर समिति के सदस्यों ने भक्तों से आग्रह किया है कि एकादशी पर बाबा के दरबार में पहुंचकर बाबा की ज्योत के दिव्य दर्शन करें और मन वांछित फल प्राप्त करें।