Khategaon News: एयू स्मॉल बैंक के द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग, कॉपी पेन वितरित किए गए
प्रदीप साहू, Khategaon News: निश्चित ही जरूरतमंदों के लिए यदि आगे आकर मदद का कोई कार्य किया जाता है तो वहां कार्य श्रेष्ठ कार्यों में गिना जाता है। ऐसा ही श्रेष्ठ कार्य आज एयू स्मॉल बैंक खातेगांव ने किया है एयू स्मॉल बैंक के द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग, कॉपी पेन वितरित किए गए जो की इन छात्र-छात्राओं के लिए बहुत ही आवश्यक सामग्री है। ऐसा श्रेष्ठ कार्य करने से निश्चित ही छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करने के लिए अवसर प्राप्त होता है।
उक्त विचार पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष निलेश जोशी ने उत्कृष्ट विद्यालय में छात्र-छात्राओं को सामग्री वितरण के अवसर पर व्यक्त किये। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण संस्था के प्रमुख जीपीएस तोमर ने कहा की सेवा का कार्य निश्चित ही श्रेष्ठ होता है और बैंक के द्वारा यह कार्य किया गया बहुत ही सराहनी है। जानकारी देते हुए एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शाखा प्रबंधक दिनेश जोनझारे ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि के रूप में निलेश जोशी, जेपी एस तोमर, श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक प्रभारी प्रदीप साहू, भविष्य शर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र पस्टारिया उपस्थित थे।
शाखा प्रभारी दिनेश सर ने बताया कि संस्था के द्वारा जरूर मंद बच्चों की मदद के लिए इस प्रकार के कार्य किए जाते हैं और यह कार्य लगातार जारी रहेगा पुस्तक कॉपी एवं वेग वितरण का कार्य आगे भी किया जाएगा इस अवसर पर संस्था के अनुभव दुबे, रितेश जोशी, दुर्गेश यादव, अभिषेक राठौर, सुनील यादव, राजेश मीणा सहित वरिष्ठ शिक्षक जय जाधव, मनोज शर्मा, नितिन चौबे, मंसूरी सर, विजय यादव, सहित शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अतिथियों के हाथों से छात्र-छात्राओं को बैग कॉपी पेन वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक योगेश शर्मा ने किया आभार शाखा प्रबंधक दिनेश सर ने माना।