मध्य प्रदेश
Khategaon News: नाराज ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केंद्र का किया घेराव
प्रदीप साहू, Khategaon News: खातेगांव तहसील की उप स्वास्थ्य केंद्र मोरझाल पर प्रभारी डॉक्टर परवेज मंसूरी ने नहीं किया झंडा बंधन, नाराज ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केंद्र का किया घेराव और एसडीएम तहसीलदार सहित जिला कलेक्टर को दी इसकी जानकारी, सूचना मिलने पर खातेगांव स्वास्थ्य केंद्र की टीम पहुंची उप स्वास्थ्य केंद्र मौके पर बनाया पंचनामा, ग्रामीणों ने बनाया वीडियो और डॉक्टर परवेज को जमकर खरी खोटी सुनाई।