Breaking
7 Sep 2025, Sun

Khategaon News: प्रशासन हुआ सजक वर्षों पुराने खंडार जर्जर भवन धराशाही

Khategaon News: Administration became alert, years old dilapidated building demolished

ग्रामीण ने कलेक्टर का माना आभार

प्रदीप साहू, Khategaon News: देवास जिले के अंतिम छोर पर ग्राम पंचायत मेल पिपल्या एवं जूना मेल पिपल्या के वर्षों पुराने खंडहर भूत बंगला जर्जर प्राथमिक विद्यालय के दोनों भवन जो स्वयं अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे थे और जिस दिन गिरते किसी बड़े हादसे को अंजाम देते । जिस पर हमारे प्रतिनिधि प्रदीप साहू खातेगांव की नजर पड़ी उन्होंने राजस्थान हादसे की पुनरावृत्ति खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में ना हो इसके लिए प्रमुखता के साथ ग्राम पंचायत मेल पिपल्या के दोनों ही प्राथमिक विद्यालय की खबर दैनिक अनोखा तीर ने प्रमुखता से प्रकाशित कर ग्रामीणों की वर्षों पुरानी जटिल समस्या को प्रशासन तक पहुंचाया।

Khategaon News

देवास जिले के जिम्मेदार कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अधीनस्थ अमले को समाचार प्रशासन के बाद मौके पर पहुंचा और वस्तु स्थिति से अवगत हुए दोनों ही जर्जर भवन की हालत अति खतरनाक थी, मौके पर भी आर सी कैलाश ठाकुर पहुंचे अधीनस्थ अमले की रिपोर्ट के पश्चात प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दोनों ही भवनो को जेसीबी की मदद से धराशाही किया । इस संबंध में खातेगांव एसडीएम प्रवीण प्रजापति से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि जैसे ही मामला संज्ञान में आया जिलाधीश के आदेश पर वर्षों पुराने खंडार जर्जर भवन को प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में गिराया गया।

जेसीबी पहुंची ग्राम मेल पिपल्या में ग्रामीण ग्रामीण के चेहरे पर प्रसन्नता दिखाई

बरसों पुराने खंडार भवन को धरसही करने का कार्य प्रारंभ हुआ ग्रामीणों ने राहत की सांस ली क्योंकि ग्राम के करीब 75 छात्र-छात्राएं विद्यालय जाते हैं इसी खतरनाक भवन के साइड से होकर विद्यालय पहुंचते थे जिससे माता-पिता को डर रहता था। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अखिलेश शर्मा, बी आर सी कैलाश ठाकुर, जन शिक्षक हुकुम प्रजापति ,रमेश मर्सकोले ,पीडब्ल्यूडी के गुल्लू खान ,जनपद सदस्य लोकेश कीर सरपंच प्रतिनिधि महेश दीक्षित रोजगार सहायक दुर्गा सेन दलबल के साथ उपस्थित थे। इस पूरे मामले में जनपद सदस्य लोकेश कीर सरपंच प्रतिनिधि महेश दीक्षित व ग्रामीणों ने दैनिक अनोखा तीर व जिला कलेक्टर का आभार माना।

खातेगांव क्षेत्र के कई भवन जर्जर अवस्था में

इस संबंध में जनपद पंचायत खातेगांव के उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष मनीष पटेल ने हमारे प्रतिनिधि प्रदीप साहू से चर्चा में बताया कि आपके द्वारा दैनिक अनोखा तीर समाचार पत्र में मेल पिपल्या के जर्जर प्राथमिक भवन का जो मामला प्रकाश में लाये है बहुत ही सराहनी है मेरे द्वारा भी शिक्षा समिति की बैठक में अनेक बार अधिकारियों का अवगत कराया है मेल पिपल्या के साथ ही खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के अनेक ग्रामों में इस प्रकार के जर्जर भवन है जो कभी भी बारिश में गिर सकते हैं उन्हें भी गिरने की अनुमति प्रदान करे। ताकि हमारे क्षेत्र में राजस्थान जैसी घटना ना हो और बच्चे सुरक्षित रहें खातेगांव क्षेत्र में अभी कई ग्राम पंचायत में जर्जर भवन है जहां घटना हो सकती है ‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *