Khategaon News: नर्मदा तटवर्ती क्षेत्रों को संरक्षित और विकसित करने के उद्देश्य से वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
प्रदीप साहू, Khategaon News: इंडियन ग्रामीण सर्विसेस द्वारा ग्राम मिर्जापुर विकास खंड खातेगांव जिला देवास में नर्मदा तटवर्ती क्षेत्रों को संरक्षित और विकसित करने के उद्देश्य से वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें धीरज जी, गजेंद्र जी रामशंकर, व रोहित द्वारा मिट्टी कटाव,पर्यावरण, जैवविविधता एवं पौधों के बारे में बताया गया की कब और कैसे पौधे लगाये की तटवर्ती क्षेत्रों को विकसित व संरक्षित किया जा सकता है।
ये भी पढ़े- Harda News: गंगा आरती के साथ संपन्न हुआ “जल गंगा संवर्धन अभियान”
पूर्व पंचायत सरपंच महेश दीक्षित , जनपद सदस्य लोकेश कीर, मिर्जापूर सरपंच सुरेश कुड़ियां, मंदिर अध्यक्ष रामेश्वर पटेल, रामनाथ सिंह दरबार, रोजगार सहायक दुर्गा प्रसाद सेन ,सामाजिक कार्यकर्ता शाकिर पठान , योगेश मालवीया ग्राम के किसान शामिल रहे। नर्मदा नदी के तटवर्ती क्षेत्रों का संरक्षण व संवर्धन किस प्रकार से किया जाए उसके बारे में बताया गया जिसमे तटवर्ती क्षेत्रों का वर्गीकरण कर के बताया कि मिट्टी व नमी और नदी के वहाव के आधार पर कौन सी प्रजाती के पौधे लगाए जाए जिससे मिट्टी के कटाव को कम व पानी की गति को कम किया जा सके जिससे पर्यावरण व जैवविविधता को सुधारा जा सके इसके साथ ही पौधो के महत्व को भी बताया गया।