मध्य प्रदेश
Khategaon News: मां जगदम्बे के दरबार में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया
प्रदीप साहू, Khategaon News: शाला परिवार शासकीय हाई स्कूल सवासड़ा द्वारा ग्राम में विराजित मां जगदम्बे के दरबार में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें विधालय के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सुन्दर कविताएं पढ़ी गई।
किसी ने अपनी कविता में मां – बेटी के दर्द को बयां किया किसी ने मोबाइल एवम शराब के नशे पर कविताएं पढ़ी। देर रात तक श्रोताओं ने कवि सम्मेलन को सुना एवम कवियों रचनाओं को सराहा। अंत में राष्ट्र गान के साथ कवि सम्मेलन का समापन किया गया।