Khategaon News: राठौर समाज के राष्ट्र वीर दुर्गादासजी राठौर की विशाल शोभायात्रा
होंगे विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन, वरिष्ठ समाजसेवी समाजजन एवं प्रतिभाओं को किया जाएगा सम्मानित।
प्रदीप साहू, Khategaon News: परंपरा अनुसार खातेगांव नगर में राठौर समाज के आराध्य राष्ट्रवीर दुर्गादासजी की 386 वी जन्म जयंती 13 अगस्त 2024 को नगर खातेगांव में धूमधाम से मनाई जायेगीl जानकारी देते हुए। राठौर समाज खातेगांव तहसील के अध्यक्ष रमेश राठौर पुरोनी, खातेगांव समाज के नगर अध्यक्ष दिनेश राठौर, वीर दुर्गादास समिति के चंदन राठौर, दीपक राठौर ने बताया की श्री सकल पंच राठौर समाज द्वारा वीर दुर्गादासजी राठौर की भव्य विशाल शोभायात्रा राठौर समाज द्वारा 13 अगस्त दोपहर 2: बजे गुर्जर बोर्डिंग अजनास रोड खातेगांव से निकाली जाएगी।
शोभा यात्रा में राधा कृष्ण, शिवजी की विभिन्न झांकीयों के साथ साथ बालिका गरबा टीम सहित सहित सभी समाज जन महिला मंडल भी उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति समाज के प्रतिभावान भैया बहिन व छात्र-छात्राएं देंगे। समारोह में समाज के बुजुर्ग वरिष्ठ जनों का स्वागत एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा । आयोजन की तैयारी को लेकर राठौर समाज के युवा एवं वरिष्ठ समाज जन जुटे हुए हैं प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी उत्साह के साथ आयोजन की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।