ब्रेकिंग
Khategaon News: 40 टीम पहुंची खातेगांव ,नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला मार्च पास्ट स्वागत में नगर वा... जुनैद खान से लेकर पश्मीना रोशन तक: ये हैं 2024 के सबसे पसंदीदा डेब्यूटेंट, जिन्होंने दर्शकों का ध्या... Khategaon News: एमरल्ड पब्लिक स्कूल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन Khategaon News: श्री मनोकामना सिद्ध पंचमुखी हनुमान धाम पर होगा भंडारा नगर भोज Khategaon News: खातेगांव खाटू श्याम मंदिर पर बाबा खाटू श्याम के स्थापना दिवस पर होंगे अनेक आयोजन। यूएसएआईडी संवेग की टीम ने जिला चिकित्सालय देवास का किया निरीक्षण। आदिवासी समाज जल, जंगल और जमीन का रखवाला - विधायक मुरली भंवरा भोपाल में नवाचारी शिक्षकों का सम्मान किया। Khategaon News: सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र नेमावर में हुआ राष्ट्र प्रहरी सम्मान समारोह Khategaon News: नवनिर्मित परशुराम मंदिर में हुआ अनकूट का आयोजन।
मध्य प्रदेश

Khategaon News: खातेगांव विधानसभा में विधायक आशीष शर्मा के नेतृत्व में 16 अगस्त को निकलेगी ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा।

Pradeep Sahu, Khategaon News: 1857 की अंग्रेजो के विरुद्ध हुई क्रांति में इस क्षेत्र के 5 क्रांति कारियो ने सबसे पहले क्रांति का बिगुल फूका इसके अंतर्गत नेमावर पहुंच कर उन्होंने क्रांति का अलख जगाया तथा इस समग्र क्रांति के लिए जन भागीदारी के लिए आमजन को प्रेरित किया परंतु अंग्रेजो को इसकी भनक लग गई तो उन्होंने तो उन्होंने इन अनाम वीरों को गिरफ्तार कर मणिगिरी पहाड़ी पर एक बट वृक्ष पर इन 5 पांच अनाम वीरों को फांसी पर लटका दिया। क्षेत्र में अंग्रेजो की इस दहशत भारी कार्य वाही को दिखाने के लिए ग्रामीण अंचलों में डोंडी पीट कर बताया की अगर जो लोग अंग्रेज सरकार के विरुद्ध जायेगा उसे इसी तरह फांसी पर लटका दिया जायेगा। इन अनाम शहीदों के शव करीब 5 दिनों तक वही वट वृक्ष पर हो लटकाए रखा ताकि आम जन में दहशत बन जाए। बताया जाता है की इन 5 क्रांतिकारो में 4 हिंदू तथा एक मेवाती मुस्लिम समाज से था।

Khategaon News

बुजुर्ग जब देश की आजादी में इस क्षेत्र के योगदान की बात करते है तो इस अलिखित इतिहास सामने आता है। ये अनाम आज भी देश की नजरो में अनाम है न कोई शासन कभी इस और आकर देखता न कोई इन वीर क्रांतिकारियों को नमन करने आता है पर इन सबके बाद भी ग्रामीणों के अंदर आज भी ये अनाम वीर क्रांतिकारी अमर है इन क्रांतिकारी शहीदों की स्मृति को आज अमर बनाए रखने के लिए तत्कालीन ग्रामीणों ने एक चिराग रोशन करने के लिए इस मणी गिरी पहाड़ी पर पत्थर लगा रखा है जहा आज भी लोग उन वीरों को नमन कर चिराग रोशन करते है। तथा नगर के राष्ट्र भक्त आज भी 15 अगस्त एवम 26 जनवरी को राष्ट्रध्वज वीरो की स्मृति में पहराकर उन्हे नमन कर याद करते है तथा गोरांवित होते है की मेरे भी क्षेत्र का इस समग्र क्रांति में योगदान रहा है जो गर्व का विषय है। खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के नेमावर से इसी पर्वत से विधायक आशीष शर्मा हर वर्ष अपनी तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करते हैं 16 अगस्त को खातेगांव विधायक आशीष शर्मा के नेतृत्व में निकलने वाली तिरंगा यात्रा का शुभारंभ होगा मणिगिरी पर्वत से। भाजपा मंडल अध्यक्ष कचरू पटेल, वीरेंद्र सिंह राजावत ,निलेश जोशी, नगर परिषद अध्यक्ष सारिका नरेंद्र चौधरी, नेमावर नगर परिषद अध्यक्ष कृष्ण गोपाल अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल इंदौरी, विधानसभा संयोजक डॉक्टर आर एन यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता बीएम गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष सतीश मित्तल, अंतोदय समिति के अध्यक्ष शेखर अग्रवाल, भाजपा जिला मंत्री ललित गुर्जर संदलपुर, पार्षद आनंद चिंतामन, शकिर शेख, संतोष राठौड़ अजनास, भाजपा पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष कन्नौद, पुरुषोत्तम व्यास विधायक प्रतिनिधि कृषि उपज मंडी समिति खातेगांव, विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र चौधरी, आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा को सफल बनाने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button