Khategaon News: आदर्श शिक्षक रहे शिवप्रसाद वर्मा का 92 वें वर्ष में प्रवेश पर मिलन समारोह आयोजित।
प्रदीप साहू, Khategaon News: क्षेत्र के जाने-माने आदर्श शिक्षक रहे शिवप्रसादजी वर्मा के 92 वें वर्ष में प्रवेश पर उनके पुत्र पत्रकार शैलेन्द्र वर्मा एवं परिजनों ने मिलन समारोह आयोजित किया। बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जनों, स्नेहीजनों और शिष्यों ने समारोह में पहुंचकर वर्माजी का स्वागत सम्मान किया साथ ही अपनी भावनाएं व्यक्त कर बधाई और शुभकामनाएं देकर वर्मा जी से आशीर्वाद लिया।
पत्रकार शैलेन्द्र वर्मा ने बताया कि उम्र के पड़ाव की विवशता के चलते पिताजी का अपनों के बीच पहुंचना और मिलना-जुलना संभव नहीं हो रहा था। पिताजी ने हार्दिक इच्छा जताई कि वे अपने स्नेहीजनों, शिष्यों से मिलना चाहते हैं लिहाजा उक्त कार्यक्रम के माध्यम से उनकी इच्छा को पूरा करने का यह छोटा सा प्रयास किया गया।
इस अवसर पर डॉ. रवि वर्मा (एनर्जी हास्पिटल इंदौर), महेंद्र मीणा, पूर्व विधायक कैलाश कुंडल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सांवलसिंह यादव, पूर्व मंडी अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार, राजेश विश्नोई, अजय परनामी, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेन्द्र चौधरी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नीलेश जोशी, डॉ. आर. एन. यादव, संजय महाजन, डॉ. राजेन्द्र महाजन, वीरेंद्र सिंह राजावत, बलराम थोरी, शेखर अग्रवाल, सतीश मित्तल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव, सौरभ माल्या, पूर्व पार्षद शैलेष यादव, कमल कासलीवाल, रवि वर्मा, मगन मंसोरे, बलराम दावठा, एडवोकेट चम्पालाल वर्मा, ओपी शर्मा, जेपीएस तोमर, मनोज पट्ठा (भारत गैस), प्रदीप काला, निलेश काला (मेडिकल), पवन काला, पशु चिकित्सक पवन तिवारी, प्रमोद बहोरे, शिक्षक संतोष शर्मा, गायत्री परिजन राजेन्द्र व्यास, जयनारायण यादव, उमेश दुबे, परिव्राजक रविशंकर राठौड़, जगदीश राठौड़, एनपी सराठे, टीएस राजपूत, चंद्रशेखर पवार, कमल मित्तल, किशन खिलेरी, भरत उज्जैनिया, पत्रकार अनिल उपाध्याय, प्रदीप साहू, जितेंद्र मौर्य, पुनीत पट्ठा, नारायण उज्जैनिया, सुनील यादव, संदीप सिंह तोमर, प्रवीण गंगराड़े आदि सहित सैकड़ों लोगों ने वर्मा सर के जवाहर मार्ग स्थित निज निवास पहुंचकर जन्म दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान वर्मा सर की छोटी बेटी जयंती (हाईकोर्ट एडवोकेट इंदौर) का जन्मदिन भी मनाया गया। इस अवसर पर माधुर्य भोज हुआ एवं रात्रि में भाग्येश्वर बालाजी भजन मंडल के दीपक पस्टारिया और उनकी टीम ने सुंदरकांड का पाठ कर भजनों की संगीतमय सुमधुर प्रस्तुति दी जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा।