Khategaon News: डिजिटल स्कूल में धूमधाम से हुई गणेश-उत्सव की शुरुआत
प्रदीप साहू, Khategaon News: डिजिटल कान्वेंट स्कूल में आज गणेश उत्सव की शुरुआत विधि-विधान से हुई। विद्यालय के सभी छात्रों व शिक्षकों ने हृदयतल से प्रभु गजानंद का स्वागत किया। इस बेला में विद्यार्थियों ने अभिनंदन-रैली निकालकर प्रभु विनायक की स्थापना की। इस उत्सव को गरिमा प्रदान करने हेतु प्रभु मंगल मूर्ति की भव्य झाँकी सजाई गईं।
विद्यालय परिसर में छात्रों व शिक्षकों की उपस्थिति में भगवान गजानंद की पूजा-अर्चना की गई। इस तारतम्य में समस्त शिक्षक व छात्रों ने भगवान गणेश की पावन आरती उतारी। इस पवित्र अवसर पर समूचा परिसर ‘गणपति बप्पा मोरिया’ के उद्घोष से गूँज उठा। छात्रों व शिक्षकों की करतल ध्वनि से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
प्रभु लंबोदर की आरती के पश्चात् उन्हें मंत्रोच्चार के साथ भावमय पुष्पांजलि अर्पित की गईं। इस शुचिता पूर्ण रस्म के उपरांत समस्त भक्तजनों ने आरती का लाभ लेकर अमृत तुल्य प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने समस्त बच्चों व शिक्षकों को गणेश उत्सव की शुभकामनाएँ प्रदान की। उन्होंने प्रार्थना कि बुद्धि-प्रदाता भगवान गजानंद समस्त छात्रों की मेधा शक्ति में वृद्धि करें और उन्हें शिक्षित व समृद्धि बनाएँ।