Khategaon: पेंशनर संघ खातेगांव की बैठक संपन्न
प्रदीप साहू, Khategaon: प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश शाखा खातेगांव की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। मैहर प्रांतीय बैठक में लिए निम्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रांतीय स्तर के पदाधिकारी, संभागादक्ष्य, जिलाध्यक्षों से चाही गई उनके क्षेत्र के पेंशनर्स की सूची प्राप्त कर, बताया गया कि हमारे संगठन को मध्यप्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त करना है। केंद्र द्वारा जारी महंगाई। राहत आदेश दिनांक से ही मध्यप्रदेश पेंशनर्स को महंगाई राहत दि जावे। अन्य प्रांतों की भांति प्रदेश के पेंशनर्स को भी स्वास्थ्य सुविधा या आयुष्मान योजना का लाभ दिया जावे।
मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की धारा 46 तत्काल समाप्त की जावे। माननीय हाईकोर्ट मध्यप्रदेश ग्वालियर खंड पीठ द्वारा जारी आदेशानुसार पेंशनर्स की आयु 80 वर्ष प्रारंभ होते ही 20% अतिरिक्त पेंशन दी जावे ।30 जून तथा 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त पेंशनर को एक वेतन वृद्धि का लाभ दिया जावे। केंद्र के समान, राज्य पेंशनर्स के आश्रित, बेटी, अविवाहित, विधवा, विकलांग बेटी को आजीवन पेंशन दी जावे। समस्त शिक्षकों के अवकाश का नगदीकरण कर भुगतान किया जावे। छठवें एवं सातवें वेतनमान के एरियर्स का भुगतान किया जावे।
बैठक में प्रदेश महामंत्री, संभाग प्रभारी जिला समन्वयक तथा शाखा अध्यक्ष पुरुषोत्तम पुरोहित, शाखा उपाध्यक्ष सुंदरलाल यादव, कोषाध्यक्ष प्रेमनारायण टेलर, शाखा सचिव जगदीशचंद्र सोनी, कार्यकारिणी सदस्य कचरूलाल यादव, शिवदयाल यादव, मिश्रीलाल बथोले, प्रहलाद शर्मा, रामदयाल रवादिया, जगदीश जगथाप, रमेशचंद्र उदयवाल, अजनास केंद्र से प्रदीप रैगे, श्रीमती लता रैगे, नेमावर केंद्र से अशोक व्यास, जगदीश भदौरिया, खातेगांव केंद्र से भागीरथ शर्मा, गजराज यादव बैठक में उपस्थित रहे।