Khategaon Ki News: गौ माता की रक्षा के लिए मां नर्मदा के आंचल में बाबा सियाराम के सानिध्य में संकीर्तन किया
खूबगांव के बेटे ,बेटियों ने पिता के मार्गदर्शन में पिता के संकल्प को कर रहे हैं पूरा
प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: देवास जिले के Khategaon तहसील क्षेत्र के ग्राम खूब गांव निवासी गजेंद्र सिंह तोमर जिन्होंने गौ माता की रक्षा को लेकर किया संकल्प के तहत गांव-गांव पहुंचकर कीर्तन के माध्यम से भगवान से गौ माता की रक्षा की मंगल कामना कर रहे हैं Khategaon तहसील क्षेत्र के साथ ही इस पृथ्वी के साक्षात भगवान मां नर्मदा के आंचल में बैठे संत सियाराम बाबा के दरबार में पहुंचकर खूब गांव टीम ने संकीर्तन किया ।
मिली जानकारी के अनुसार गौ माता की लंपी बीमारी के निवारण हेतु लिए गए संकल्प में 72 वा गांव सियाराम बाबा के आश्रम पर डीएसपी रामलाल साहिदे एवं तेली भट्टयान,देवगढ़, पूंजापुरा, खरगोन, खातेगाँव, विक्रमपुर,पीपलकोटा,* राहाडकोट, बचखाल, बोरदा, गोपालपुर, सीगांव,नेमावर, खुबगांव आदि गांवों के श्रद्धालुओं के बीच मां नर्मदा के तट पर बाबा सियाराम के सानिध्य में महक तोमर ,तपस्या तोमर, भव्य प्रताप सिंह तोमर ,गजेंद्र सिंह तोमर ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी इस प्रकार गौ माता की रक्षा के लिए यह श्रेष्ठ कार्य पूर्ण हुआ।
भक्तों से लेते हैं मात्र दस रुपए
तेली भट्टयान जो की मां नर्मदा के तट पर बसा हुआ है जहां मां नर्मदा की कृपा से नर्मदा के इस तट पर अद्भुत संत सियाराम बाबा का स्थान है ।जहां इस कलयुग में हम यदि धर्म की बात करें तो कई ऐसे स्थान है जहां आज भी श्रद्धालु श्रद्धा आस्था और विश्वास के साथ पहुंचते हैं ऐसा ही एक स्थान संत सियाराम बाबा का है जहां दूर-दूर से श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं। मां नर्मदा के अमृतमय जल में डुबकी लगाकर बाबा के दर्शन को पहुंचने वाले श्रद्धालुगण जब बाबा के दरबार में 50, 100, 200, 500 के नोट चढ़ाते हैं तब बाबा के यहां बैठे सेवक द्वारा मात्र 10 रूपए की राशि काटकर पूर्ण रूप से कितना ही बड़ा नोट हो राशि वापस लौटते हैं।
इस प्रकार संत सियाराम बाबा के दरबार में भक्त श्रद्धालुओं से मात्र ₹10 की राशि ली जाती है ।निश्चित ही इस कलयुग के साक्षात भगवान है सियाराम बाबा । जहां भक्तों को मनचाहा फल प्राप्त होता है ऐसे अद्भुत संत के दर्शन के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचते हैं नर्मदा परिक्रमा के दौरान यह स्थान आता है । खरगोन जिले में जहां नर्मदा भक्त बाबा सियाराम के दर्शन करते हैं इस कलयुग में आज भी बाबा की कई लीलाएं देखने और सुनने को मिलती है।
श्रद्धालु प्रदीप साहू ने बाबा की उम्र के बारे में जब लोगों से बात की तो कोई भी उनकी उम्र की सही जानकारी नहीं दे पाते लेकिन बाबा के वर्तमान दर्शन करने के पश्चात ऐसा प्रतीत होता है कि बाबा 100 वर्ष से अधिक उम्र के हैं लेकिन आज भी नित्य बाबा रामायण पारायण का पाठ करते हैं और भक्तों को प्रसाद वितरित करते हैं । ऐसे दिव्य स्थान पर खातेगांव तहसील क्षेत्र के खूब गांव निवासी गजेंद्र सिंह तोमर के द्वारा गौ माता की रक्षा के लिए किए गए संकल्प के तहत भजन संकीर्तन का आयोजन क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है।