Khategaon Ki News: संत सिंगाजी के दरबार में निशान चढ़ा, विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर संत सिंगाजी के पवन धाम वार्ड क्रमांक 11 जगदीश मालवीय, शिक्षक दिनेश चंद मालवीय के निवास स्थित संत सिंगाजी चरण पादुका स्थल पर निशान चढ़ा। संत सिंगाजी की विशेष पूजा आरती की गई स्थान को फूलों से सजाया गया महाप्रसाद का वितरण हुआ। एक दिवस पूर्व विशाल भजन संध्या के साथ पूर्णिमा के दिन महिला मंडल ने भी भजनों की प्रस्तुति दी।
खातेगांव सिंगाजी धाम पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जगदीश मालवीय, शिक्षक दिनेश चंद मालवीय ने बताया कि परंपरा अनुसार संत सिंगाजी की कृपा से महाप्रसाद भंडारे का आयोजन शरद पूर्णिमा पर किया जाता है जिसमें भक्त श्रद्धालु पहुंचकर संत सिंगाजी की असीम कृपा प्राप्त करते हैं और भोजन प्रसादी ग्रहण कर अपना जीवन धन्य बनाते हैं। संत सिंगाजी की असीम कृपा से विगत कई वर्षों से यह आयोजन अनवरत जारी है।
भजन संध्या के साथ महाप्रसाद वितरित
नगर के प्राचीन श्री राम मंदिर पर पवन मित्तल के पिताजी की स्मृति में विशेष आयोजन के साथ दूध की महाप्रसादी का वितरण हुआ।