मध्य प्रदेश
Khategaon Ki News: सेवा आश्रम में औषधि का वितरण हुआ
राघवेंद्र सरकार सेवा आश्रम में औषधि वितरण
प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: शरद पूर्णिमा की रात्रि को जेपी कॉलोनी स्थित राघवेंद्र सरकार सेवा आश्रम परिसर में गुरुजी शिव शंकर जी के सानिध्य में विभिन्न प्रकार के रोगों से मुक्ति के लिए औषधि का वितरण किया गया
रात 12 बजे महा आरती हुई राघवेंद्र सरकार की कृपा से सैकड़ो की संख्या में नगर व क्षेत्र के लोगों ने पहुंचकर विशेष औषधि ग्रहण की। इसी प्रकार चतरकोटा वाली मैया के दरबार में गोपाल साहू जी के निवास पर भी विशेष पूजन के साथ दूध की महाप्रसाद का वितरण हुआ।