मध्य प्रदेश
Khategaon Ki News: कु तन्वी चौबे, नित्या साहू को सुयश
Pradeep Sahu, Khategaon Ki News: सोमवार को सीबीएसई हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम की घोषणा हुई खातेगांव नगर के विद्यासागर सीबीएसई स्कूल मैं अध्ययनरत छात्रा तन्वी सचिन चौबे ने हाई स्कूल कक्षा दसवीं में 87.2% अंक अर्जित कर विभिन्न विषय में विशेष योग्यताएं अर्जित की ।
इसी प्रकार नित्या अशोक साहू ने सीबीएसई विद्यालय राज हाइट्स ग्लोबल स्कूल मैं अध्ययन करते हुए हाई स्कूल परीक्षा में 75% अंक अर्जित कर विशेष योग्यताएं अर्जित की दोनों ही छात्राओं की शानदार सफलता पर विद्यालय परिवार एवं परिजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी छात्राओं ने अपनी उपलब्धि पर परिजन एवं शिक्षकों को इसका श्रेय दिया ।