Breaking
9 Sep 2025, Tue
Khategaon Ki News

“ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत जनसहयोग से लगे कैमरो की मदद से हुआ खुलासा।

Khategaon Ki News

प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: देवास जिले में लगातार हो रही मोटर साईकिल चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा मिशन स्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तार कर चोरी गई मोटरसाइकिल की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री आदित्य तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी खातेगांव श्री विक्रांत झांझोट के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

06 मोटरसाईकल कीमत 4,50,000/- की जप्त,03 आरोपी गिरफ्तार

विशेष टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आस-पास के सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये गये। तकनीकी एवं मुखबिर साक्ष्य के आधार पर आरोपी 01. अरुण पिता नटवर सिंह हाड़ा उम्र 25 साल 02. क्रिस पिता जितेन्द्र हाड़ा उम्र 25 साल 03. नीरज पिता प्रकाश सिसोदिया उम्र 22 साल निवासीगण ग्राम कुमारिया बनबीर थाना पीपलरवां को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पुछताछ करने पर आरोपियों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया। पूछताछ के दौरान थाना खातेगांव के अप क्रमांक 234/2025 एवं अपराध क्रमांक 431/2025 मे चोरी गई 03 मोटरसाईकल एवं आरोपीयो के बताये मेमो के अनुसार अन्य थाना क्षेत्र से चोरी की गई 03 मोटरसाईकल कुल 06 मोटरसाईकल कींमती 4,50,000 की जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी:-
01.अरुण पिता नटवर सिंह हाड़ा उम्र 25 साल निवासी ग्राम कुमारिया बनबीर थाना पीपलरवां देवास
02.क्रिस पिता जितेन्द्र हाड़ा उम्र 25 साल निवासी ग्राम कुमारिया बनबीर थाना पीपलरवां देवास
03.नीरज पिता प्रकाश सिसोदिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम कुमारिया बनबीर थाना पीपलरवां देवास

सराहनीय कार्य:- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी खातेगांव श्री विक्रांत झांझोट,उनि नरेन्द्र सिंह ठाकुर,प्रआर यतीश तिवारी,रविन्द्र सिंह तोमर,ओमप्रकाश पाटील,जितेन्द्र सिंह तोमर,आर श्याम उपाध्याय,राहुल सोनी,गौरव सिंह तोमर,योगेन्द्र पटेल,मनमोहन मीणा,रिंकू सिंह राजपुत,आनन्द जाट एवं सैनिक अरविंद,खेमचंद,आसिफ खान एवं सायबर सेल से प्रआर सचिन चौहान,शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *