Breaking
7 Jul 2025, Mon

Khategaon Ki News: मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संगठन के निर्वाचन संपन्न

Khategaon Ki News: Elections of Madhya Pradesh State Employees Organization concluded

प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के तहसील एवं ब्लॉक इकाई का निर्वाचन सम्पन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी के रूप में संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री संजय शर्मा, जिला संयोजक श्री धर्मेन्द्र जोशी, मंडी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मुकेश चौधरी, प्रदेश कार्सयसमिति दस्य श्री विक्सिंरम सिंह डाबर, उपस्थित थे।

Khategaon Ki News

सर्व सहमनत से तहसील शाखा के अध्यक्ष पद पर क्षेत्र के सक्रीय कर्मचारी नेता बलराम पुरोनहत को चुना गया, सचिव पद पर सुरेश चंद शर्मा, एवं कोषाध्यक्ष पद पर भगीरथ यादव का चयन किया गया, इसी प्रकार ब्लॉक इकाई में अध्यक्ष पद पर अर्जुन सिंह तोमर, सचिव पद पर रूपेश आशा पूरे एवं कोषाध्यक्ष पद पर भारत ससिंह बागोरे को चुिना गया।

अथिथियो का स्वागत जय कुमार जाधव, बालकृष्ण यादव, एवं राजेंद्र व्यास द्वारा किया गया, निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा ने सभी नव निर्वाचित पदअधिकारीयों की घोषणा करते हुए संगठन में सदस्य संख्या बढाने का आव्हान किया। इस अवसर पर बडी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन वरिष्ट शिक्षक राधेश्याम मालवीय ने किया, अंत में आभार शिक्षक शिव पंवार ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *